Breaking Newsइलेक्शनचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशनई दिल्लीनगर निगम/परिषद चुनावपंजाबबिजनेसराजनीति समाचारराज्य समाचार

Jalandhar Politics: मेयर की कुर्सी पर दलबदलुओं और पैस वालों की नजर… ऐसे नेता AAP की लिस्ट से भी गायब

Spread the love

BJP के नकारे नेता को नहीं मिलेगी कमान, इनकी राजनीति पार्टी की लुटिया डुबोने वाली

पैसों का जोर दिखाने वालों को भी लगेगा हाई वोल्टेज झटका, दलबदलू उद्योगपति पार्टी बदलने में माहिर; भाजपा शासित राज्यों में बड़े कॉन्ट्रैक्ट चल रहे

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। चुनाव के नतीजों के बाद जोड़-तोड़ कर मेयर बनाने में लगी पार्टी इस मुद्दे पर मंथन कर रही है कि जालंधर में मेयर कौन बनेगा? सवाल यह है कि दलबदलुओं और पैसों से कुर्सी खरीदने वालों के बीच जमकर खींचतान मची हुई है और कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। लेकिन इस समय चर्चा का विषय यह है कि अभी तक आम आदमी पार्टी हाई कमान मेयर को लेकर कोई फैसला नहीं ले पाई है जबकि दावेदारों की लॉबिंग लगातार जारी है।

इस सब में पैसों की बोली लगाने वाले जो 2 नाम सामने आए हैं, वह पार्टी हाई कमान के गले से नहीं उतर रहे हैं।राजनीतिक गलियारों में जिन दो नामों की चर्चा है उनमें एक नाम वेस्ट हल्के से संबंधित है तो दूसरा नार्थ का व्यापारी नेता बताया जा रहा है। वेस्ट वाले नेता जी उद्योगपति है जो भाजपा शासित राज्यों में अभी भी बड़े बड़े कॉन्ट्रैक्ट लेकर वहां काम कर रहे हैं। भाजपा के एहसानों तले दब कर आम आदमी पार्टी को पैसों की धोंस दिखा रहा है। वहीं दूसरे किसी समय टैक्स चोरी का आरोप सह चुके हैं और अब आम आदमी पार्टी को अपने कमाए काले धन का रौब दिखा रहे हैं।

जहां नार्थ वाले के पास सिर्फ पैसा है वहीं वेस्ट वाले उद्योगपति नेता को वेस्ट हल्के के ही बड़े नेता जी आज कल अपने साथ रख रहे हैं और बहुमत हासिल करवाने में उनकी बड़ी भूमिका दर्शा रहें हैं। यहाँ यह भी बताना जरूरी है कि उद्योगपति नेता जी का खरीदोफरोख्त करने संबंधी एक स्टिंग भी कैमरे में कैद हो चुका है। जिसकी अभी पुष्टि होनी शेष है क्यूंकि जिसके पास वह स्टिंग मौजूद है, वह भी बिकाऊ बताया जा रहा है। और जिस पूर्व विधायक से संबंधित है, उसने पहले भी पेन ड्राइव जनतक करने की धमकी तो दी थी, लेकिन कर नहीं सके थे।वहीं आम आदमी पार्टी जहां ऐसे दलबदलू व पैसों की धोंस दिखाने वालों को हजम नहीं कर पा रही है, जिसकी वजह से अब मेयर के नाम की घोषणा को लगातार टाला जा रहा है और पैनल तक तैयार किया जा रहा है जोकि दिल्ली भेजा जाएगा।

DEPUTATION पर भेजे गए उद्योगपति नेता को मेयर बनाने के लिए BJP के बड़े नेता लगा रहे एड़ी चोटी का जोर

वहीं उक्त उद्योगपति नेता की लॉबिंग करने वालों को भी तगड़ा हाई वोल्टेज झटका लग सकता है क्यूंकि वह लॉबिंग करने वाले भी कहीं न कहीं भाजपा व सुशील रिंकू से जुड़े हैं। सूत्रों अनुसार भाजपा इस समय एड़ी छोटी का जोर उक्त DEPUTATION पर भेजे गए उद्योगपति नेता को MAYOR बनाने के लिए लगा रही है और अपने घोड़े दौड़ा रही है। उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी दलबदलू व पैसों की बोली लगाने वाले को नकारने की पॉलिसी तैयार कर चुकी है ताकि लॉबींग करने वाले भी नाराज न हो। उन्होंने पैनल बनाने का फैसला लिया हैं जिसमे पार्टी नीतियों को तवज्जो देने के कुछ नियम बनाए गए हैं, जिसमें सुशील रिंकू संग AAP में आए उक्त उद्योगपति जो उन्ही के साथ BJP में वापिस भी चले गए थे और अब पैसों का दबदबा दिखा AAP में लौट मेयर बनने के सपने देख रहे, को नकारा जाएगा वहीं पार्टी वलंटियर जोकि उस समय से पार्टी के साथ खड़ा रहा जब पार्टी प्रदेश में कमजोर थी, को बड़े सम्मान के साथ नवाजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *