Breaking Newsअमृतसरएग्रीकल्चरचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशनई दिल्लीपंजाबपटियालाराज्य समाचार

Kisan Andolan 2.0 : शंभू बॉर्डर पर बैठे किसान पैदल जत्थे में 6 दिसंबर को दिल्ली जाएंगे, पंधेर बोले- 9 महीने से चुप बैठे हैं

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर।(Kisan Andolan 2.0) हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे Kisan पैदल जत्थे में 6 दिसंबर को दिल्ली के लिए कूच करेंगे। चंडीगढ़ में सोमवार (18 नवंबर) को हुई किसानों की मीटिंग में फिर से दिल्ली जान का फैसला लिया गया। बैठक में किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि शंभू बॉर्डर से ही दिल्ली रवाना होंगे। पंधेर का कहना है कि 9 महीने से किसान चुप बैठे हैं, लेकिन सरकारों की ओर से हमारी उपेक्षा की जा रही है। इस कारण दिल्ली जाने का फैसला लिया है।किसान इस बार अपने साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली नहीं ले जाएंगे, लेकिन समूह में जाएंगे। पंधेर ने सरकार से मांग की कि उन्हें प्रदर्शन के लिए जगह मुहैया कराई जाए।

जंतर-मंतर और रामलीला ग्राउंड में जगह मांगीकिसान नेता पंधेर ने कहा है कि सरकार के पास 6 दिसंबर तक का समय है। अगर सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं करती तो किसान पीछे नहीं हटेंगे। जत्थों के साथ दिल्ली कूच करेंगे। अगर आगे कोई रणनीति बनेगी तो मीडिया में बताएंगे।पंधेर ने कहा, ‘शंभू बॉर्डर पर जहां दीवार बना दी की गई है, वहां से हम आगे बढ़ेंगे। सरकार से हमने प्रदर्शन करने के लिए जंतर-मंतर और रामलीला ग्राउंड में जगह मांगी है। हमें मौका दें, जिससे हम अपना पक्ष रख पाएं और सरकार हमें प्रदर्शन के लिए जगह मुहैया करवाए। यह अब सरकार पर है कि उन्हें किसानों पर बम फेंक कर बात खत्म करनी है या फिर बैठक के जरिए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *