Breaking Newsअपराध समाचारचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशपंजाबफीचर्सराज्य समाचारविदेश में अध्ययन

Jalandhar News : ठगी के किंग Kingdom Consultant पर FIR दर्ज, स्टाफ को सीआईए ने किया राउंड अप… मारपीट और रेप जैसे मामलों से जुड़ा है कंसल्टेंसी का नाम

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। महानगर जालंधर के गढ़ा रोड पर स्तिथ Kingdom Consultant पर धोखाधड़ी के आरोप में जालंधर कमिश्नरेट की CIA स्टाफ पुलिस ने दबिश दे स्टाफ को राउंड अप किया है। सूत्रों अनुसार कंसल्टेंसी पर FIR भी दर्ज की गई है। वहीं 2 पार्टनरों को पेश होने का नोटिस भी दे दिया गया है। वहीं विदेश में बैठे पार्टनर पर भी शिकंजा कसा जा रहा है।जानकारी अनुसार विदेश भेजने का कार्य करने वाले KINGDOM CONSULTANT वालों को अपना नाम तक सही से लिखना नहीं आता। उन्होंने अपने दफ्तर के बाहर CONULTANTS लिखा हुआ है, जोकि बहुत ही हैरानी जनक है।

वहीं यह माइनर Visa जिसको स्कूलिंग वीज़ा भी कहते हैं, के नाम पर काला धंधा चला रहे हैं। गौरतलब है कि दर्जनों पीड़ित कई बार दफ्तर के बाहर हंगामा कर चुके हैं लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई थी, लेकिन देर से ही सही पुलिस ने मामले में FIR दर्ज की है।पंजाब हॉटमेल ने इस बारे पक्ष जानने के लिए ऑनलाइन उपलब्ध फोन नंबरों और सम्पर्क करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो सकी। इस बारे अगर किंगडम कंसल्टेंट मालिक अपना पक्ष रखना चाहे तो सम्पर्क कर सकते हैं। वहीं हम जल्द पीड़ितों का पक्ष एक एक कर प्रकाशित करेंगे। जो भी किसी इम्मीग्रेशन एजेंट से परेशान हो हमें सम्पर्क कर सकता है।

Kingdom Consultant की महिला कर्मी ने ही राही पर लगाए थे रेप के आरोप

उल्लेखनीय है कि यह वही Kingdom Consultant है जिसकी एक महिला कर्मी ने RS Global के मालिक सुखचैन राही पर रेप का मामला दर्ज करवाया था। हालांकि महिला खुद काउंसलर थी लेकिन उसने राही पर विदेश भेजनें का झांसा देने के आरोप लगा रेप किए जाने की बात कही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *