Breaking Newsअपराध समाचारकनाडाचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशपंजाबबिजनेसराजनीति समाचारराज्य समाचार

Jalandhar : दोस्त को बचाने रॉबिन नहीं पहुंचे थाने लेकिन बीजेपी नेता रिंकू ने लगाई ताकत

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। सैम उर्फ बह्रम उर्फ सन्नी गुजराल को जमानत मिलते ही Jalandhar पुलिस ने फिर से गिरफ़्तार कर लिया गया है। GUJARAL CONSULTANT ट्रैवेल एजेंट के सन्नी गुजराल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा हैकि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है।इस दौरान सन्नी गुजराल को गिरफ्तार किया है, जबकि आरोपी ब्रह्माराज उर्फ सैम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एसीपी स्पेशल ब्रांच भरत मसीह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गुजराल कंसल्टेंट एंड इमीग्रेशन सर्विसेज के नाम से चल रहे एक ट्रैवल एजेंसी में बिना लाइसेंस का काम चल रहा है।

जिसके बाद सन्नी को गिरफ्तार कर बीएनएस की धारा 316, 318 के तहत मुकद्दमा नंबर 221 दर्ज किया गया है। पुलिस ने किराएनामे का एग्रीमेंट जिस व्यक्ति के नाम पर था, उसे भी पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दें कि महानगर में कई ठग ट्रैवल एजेंटों द्वारा भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। मजेदार बात है कि वीरवार को सैम जमानत पर अदालत से निकला ही था कि फिर से पुलिस उसको काबू कर ले गई।सैम गुजराल आप नेता रॉबिन सांपला का खास माना जाता है और हर साल सैम रॉबन के साथ बडे बड़े होर्डिंग्स लगवाता है। लेकिन वीरवार को गिरफ़्तारी के बाद निजाम बदला हुआ था।

भाजपा के नेता सुशील रिंकू जालंधर हाईट्स चौकी पहुंचे और रोष व्यक्त किया। पुलिस कमिश्नर से लेकर डीजीपी गौरव यादव से बात की। मौके पर चर्चित एसीपी भरत मसीह पहुंचे और रिंकू से बात की। रिंकू ने कहा कि सैम के खिलाफ अचानक दूसरा मामला दर्ज कर दिया गया है। इस पूरे खेल में सैम के मित्र रॉबिन नजर नहीं आये जिसको लेकर चर्चा चलती रही। पंजाब हॉटमेल कल आपको अंदर की कहानी खोलकर बताएगा कि सैम के साथ क्या खेल खेला जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *