Breaking Newsअपराध समाचारचंडीगढ़जालंधरपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचार

बड़ी खबर : निगम के एक ऑफिसर के Suicide करने से बचाया पूर्व पार्षद को, चले गए थे डिप्रेशन में, पढ़ें पूरी खबर…

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहे पूरे पार्षद Suicide करने वाले थे जिन्हें निगम के एक अधिकारी ने भरोसा दिलाया तब जाकर उनमें जीने की आस जगी। वह पूर्व पार्षद कोई और नहीं रोहन सहगल हैं जिनके घर में कुछ दिन पहले एक युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। देर रात फेसबुक पर लाइव हुए पॉश एरिया मॉडल टाउन से कांग्रेस के पार्षद रहे आप नेता रोहन सहगल ने सुसाइड करने की ये बात खुद कही। वहीं पूर्व पार्षद की जान नगर निगम के अधिकारी तहबाजारी टीम के सुपरिंटेंडेंट मनदीप मिट्ठू ने बचाई जिन्होंने पार्षद को खुदकुशी करने से रोका बल्कि जीने की नई उम्मीद भी जगाई।

फेसबुक पर लाइव होकर Suicide को लेकर और किन समस्याओं पर बोले रोहन सहगल

जब लाइव के दौरान रोहन सहगल काफी भावुक हुए और अपनी फाइनेंशल स्थिति के बारे में जानकारी सांझा की तो कई लोगों ने उन्हें सपोर्ट किया। वहीं नगर निगम के मनदीप सिंह मिट्ठू ने कहा कि ऊपर वाले का शुक्र है कि उन्हें स्थिति के बारे में पता चला और पूर्व पार्षद को बड़ा कदम उठाने से रोक लिया नहीं तो यह अपनी जिंदगी खत्म करने वाले थे। फेसबुक लाइव में रोहन सहगल ने कहा कि सोशल मीडिया पर मेरे खिलाफ रिकार्डिंग एक कॉन्ट्रोवर्सी चल रही है। मगर मैं बताना चाहता हूं कि इस वक्त मैं इतना परेशान हूं कि क्या बताऊं। मैंने एक बिल्डिंग किराए पर दी थी। मेरे किराए दार मुझे करीब पांच माह से किराया, बिजली बिल और पानी का बिल नहीं दे रहे थे।

उक्त किराएदार को मेरे पास मॉडल टाउन के प्रॉपटी डीलर रोमी लेकर आए थे। मैं फाइनेंशल तौर पर डिप्रेशन में आ गया था। मैंने कई बार उक्त प्रॉपटी डीलर को कॉल भी किया। रोमी के साथ मेरी बातचीत हुई तो इस दौरान मुझसे कुछ गलत बोला गया। ऐसे में मैं उस बात को लेकर माफी मांगता हूं। मगर मेरा नंबर ब्लाक किया गया तो किराया न मिलने से मैं परेशान हो गया था। मेरे पास रिवाल्वर है, मैंने तीन चार बार सुसाइड करने तक की कोशिश की। क्योंकि मैं अपने परिवार का ख्याल नहीं रख पा रहा था। क्योंकि किराए से सब चल रहा था, मगर रोमी अपनी कमीशन लेकर साइड पर हो गए।

मैं इसी सारे घटनाक्रम को लेकर माफी मांगता हूं। मुझे मेरे परिवार को धमकियां न दी जाएं, मैं अपनी जीवन लीला समाप्त कर लूंगा। सहगल ने आगे कहा- मेरा परिवार मुझे पर निर्भर है। मैं सिख समाज का गुनहगार हूं और माफी मांगता हूं पर मेरे परिवार को गालियां ना निकल जाए। मनदीप मिट्ठू ने कहा कि गलतियां सबसे होती है और बुरा समय सबका आता है मुझे जैसे ही पता चला मैं उनके साथ खड़ा हो गया। ‌ लोग उनके बारे में क्या बोलते हैं मुझे उससे फर्क नहीं पड़ता जिंदगी सभी की अनमोल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *