Breaking Newsअपराध समाचारजालंधरपंजाबबिजनेसशिक्षा

Suicide Case : ओम वीजा आत्महत्या मामले में फरार मालिक की तलाश जारी, पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार किया

Spread the love

कर्मचारी ने तंग आकर चौथी मंजिल से छलांग लगा की थी Suicide, नीचे गिरने की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। महानगर जालंधर में इमीग्रेशन संचालकों से तंग आकर कर्मचारी और ग्राहक Suicide करने पर मजबूर हो गए हैं। बीते दिनों Om Visa वीजा इमिग्रेशन कंपनी के ऑफिस में एक कर्मचारी ने चौथी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद से मामले में नामजद ओम वीजा कंपनी के मालिक साहिल भाटिया और उनकी पत्नी फरार चल रहे हैं। लेकिन पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

केस में कंपनी के एक कर्मचारी को भी नामजद किया गया है, जिसकी गिरफ्तारी हुई है। ये केस की तीसरा आरोपी है। वहीं पुलिस ने मृतक गौरव निवासी तिलक नगर का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिवारिक सदस्यों को सौंप दिया था। इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था, जिसमें गौरव चौथी मंजिल से नीचे गिरता हुआ दिखाई दे रहा है। मृतक के परिवार ने कंपनी को ही गौरव की मौत का जिम्मेदार बताया था। जिसके बाद सिटी पुलिस ने उक्त मामला दर्ज किया और मालिकों की तलाश शुरू कर दी थी। सुसाइड होने के बाद कंपनी द्वारा अपना ऑफिस बंद कर दिया गया था।

मुख्यारोपियों की एलओसी जारी करवाएगी पुलिस

परिजनों को कहना था कि कंपनी के काम के चक्कर में गौरव काफी समय से परेशान चल रहा था। साथ ही उन्होंने बताया की काम के सिलसिले में कंपनी से गौरव को जान से मारने की धमकी दी जाती थी। जिसके बाद उसने ये कदम उठाया। पुलिस ने साहिल भाटिया और उसकी पत्नी की एलओसी जारी करने की सिफारिश की है। जिससे वह विदेश न भाग जाए। क्योंकि वह पेशे से ट्रैवल एजेंट है और उसे इन कामों की काफी नॉलेज है।

नीचे गिरने की फुटेज से मामला Suicide का लगा, तीन साल से om Visa में कार्यरत था गौरव

जानकारी के मुताबिक पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगी है जिसमें गौरव ऊपर से गिरता दिखाई दे रहा है। जिससे यह आत्महत्या का मामला बन गया। गौरव पिछले करीब तीन साल से ओम वीजा कंपनी में कार्यरत था। मौके पर पहुंची बस स्टैंड की पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया था। क्योंकि ऊपर लगे सीसीटीवी में गौरव नीचे कूदता नजर आ रहा था। गौरव के नीचे गिरते ही आसपास भगदड़ सी मच गई और लोगों ने तुंरत गौरव के पास जाकर एम्बुलेंस बुलाई। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *