Breaking Newsअमृतसरउत्तर प्रदेशचंडीगढ़जम्मू और कश्मीरजालंधरनई दिल्लीपंजाबपठानकोटफिरोजपुरराजनीति समाचारराज्य समाचारलुधियाना

उत्तर रेलवे कर्मचारी Union कट्टरवाद, धर्म, संप्रदाय की विचारधारा से ऊपर है: विकास जेटली

Spread the love

रेलवे ने यूनियन के चुनाव कराने को जारी किया पत्र, यूआरकेयू ने की तैयारी तेज

कहा Union के कार्यकर्ता का सम्मान ही संगठन कार्य का श्रेष्ठ सम्मान

पंजाब हॉटमेल, नई दिल्ली/जालंधर।‌ रेलवे कर्मचारी Union को मान्यता देने के लिए रेलवे बोर्ड ने चुनाव कराने के लिए पत्र जारी कर दिया है। फ़िरोज़पुर मंडल व (नार्दन रेलवे ) में उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन (यू आर के यू) ताल ठोंकने की तैयारी में जुट गए हैं। हालांकि, वर्ष 2019 में भी रेलवे बोर्ड ने चुनावी तैयारी की थी, जिसे बाद में अपरिहार्य कारण बताकर रोक दिया गया। अबकी कर्मचारी संघों को चुनाव का भरोसा है, इसलिए अलग- अलग संगठनों के पदाधिकारी तैयारियों में जी-जान से जुटे हैं।

उत्तर रेलवे के फ़िरोज़पुर मंडल में तीन Union मे होगा मुकाबला

उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन (यू आर के यू)

उत्तरीय रेलवे मज़दूर यूनियन (यू आर एम यू)

नौर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन (एन आर एम यू )

अलर्ट मोड में Union के पदाधिकारी और सदस्य, अस्तित्व की लड़ाई के लिए मनोयोग से जुटे

उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन (यू आर के यू) फ़िरोज़पुर मंडल के मंडल प्रधान विकास जेटली ने कहा कि नियम मुताबिक छह वर्ष में चुनाव होना चाहिए। रेलवे बोर्ड ने 2007 के बाद वर्ष 2013 में चुनाव कराने के बाद थम गया। 11 साल बीत गए, लेकिन चुनाव नहीं हो पाया है।
जेटली ने कहा कि यू.आर.के.यू कट्टरवाद, पंथ, धर्म, संप्रदाय, छुआछूत की विचारधारा से बहुत ऊपर है।

उरकू के वैचारिक अधिष्ठान की यही सबसे बड़ी पहचान है। यह एक दत्तात्रेय ऐसा श्रमिक संगठन है, जिसकी मान्यता है कि रेलवे में अधिकारी और कर्मचारी अलग-अलग नहीं हैं। अधिकारी द्वारा लागु की योजनाए कर्मचारी द्वारा हि भूमि स्तर पर कामजाब होती है इसी वैचारिक सांस्कृतिक धरोहर के कारण ही (यू आर के यू) कर्मचारी हितकारी है।

जेटली मे बताया कि हमने तैयारी तेज कर दी है। सोमवार से ही यूआरकेयू स्थायी समिति (स्टैंडिंग कमेटी) में आगे कि रणनीति तैयार कर डिवीज़नल बॉडी के सभी पदाधिकारियों ने कर्मचारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुन सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है।

जेटली ने कहा कि हमारी तैयारी तो हमेशा ही कर्मचारियों की मदद करने के रूप में होती रहती है। उन्होंने कहा कि यूनियन कर्मचारी कार्य हित के लिय वचनबंद है जिसके लिए एहम भूमिका संगठन के कार्यकर्ताओं को होती है इसलिए हमे कार्य की नहीं, बल्कि कार्यकर्ता की चिंता करनी चाहिए । कार्यकर्ता का यथोचित ध्यान रखो व आदर-सम्मान करो। कार्य तो अपने आप होगा और सर्वश्रेष्ठ होगा। इस दौरान उनके साथ प्रियरंजन विनय कुमार यादव , खुशीराम मीना , , अमित कुमार, अभिशेख बट्टी व अन्य उपस्थित रहे।

रेलवे बोर्ड के निर्देश

  • 01 अगस्त 2024 तक मतदाता सूची को अंतिम रूप देने का लक्ष्य।

●01 अगस्त 2014 तक सभी अराजपत्रित कर्मचारी वोटर होंगे।

  • 09 अगस्त वेबसाइट पर मतदाता सूची अपलोड करने की अंतिम तिथि।
  • 16 अगस्त पीठासीन अधिकारी के लिए नाम आवेदन करने की अंतिम तिथि।
  • 22 अगस्त पीठासीन अधिकारी के आवेदन के निपटान की अंतिम तिथि।

रेलवे बोर्ड के आदेश सामने आने के बाद यूनियन ज्यादा चुनावी मोड में आ गई है19000 के आसपास मतदाता है फ़िरोज़पुर रेल मंडल में। लगभग 2000 के करीब मतदाता जालंधर स्टेशन व सेक्शन में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *