जालंधर By-election : नॉमिनेशन में शीतल के साथ रहे पूर्व डिप्टी मेयर कमलजीत भाटिया AAP में शामिल, CM मान ने करवाई जॉइनिंग, BJP को एक और बड़ा झटका
नकोदर से अकाली नेता AAP में शामिल, श्री गुरु गियान नाथ शांति सेना ने भी दिया समर्थन
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर वेस्ट By-election से पहले AAP ने भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका दिया है। सोमवार को पूर्व डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया जालंधर में CM भगवंत सिंह मान के घर पहुंचकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। चुनाव से पहले भाजपा के लिए यह बड़ा झटका है, क्योंकि भाटिया शीतल अंगुराल और पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू के काफी करीबी माने जाते थे और पश्चिम हलके में एक बड़ा वोट बैंक भाटिया के साथ था। इससे पहले भाटिया शीतल अंगुराल के नामांकन दौरान उनके साथ नजर आए थे लेकिन इन 10 दिनों में राजनीति समीकरण पूरी तरह से बदल गए हैं।
ऐसे में चुनाव से दस दिन पहले उनका आप में शामिल होना भाजपा को नुकसान पहुंचा सकता है।लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए किया था प्रचारजानकारी के अनुसार, भाटिया ने लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू के लिए जमकर प्रचार किया था। ऐसे में रिंकू के वेस्ट हलके में काफी वोट मिले थे।
वह कांग्रेस से सिर्फ 1500 वेट से पीछे से थे। कमलजीत सिंह भाटिया ने सीएम मान के आवास पर पहुंचकर आप जॉइन की है। उनके साथ जालंधर सेंट्रल हलके से एमएलए रमन अरोड़ा सहित भाटिया के अन्य साथी भी मौजूद थे। वहीं नकोदर की विधायक इंद्रजीत कौर मान के नेतृत्व में अकाली नेता आप में शामिल हो गए।
श्री गुरु गियान नाथ शांति सेना (रजि.पंजाब) प्रदेश अध्यक्ष धर्मिंदर गिल अपने सैकड़ों साथियों के साथ ‘आप’ में शामिल हुए। मोनू बहमन के साथ सिमरन माना विक्की राठौर काका और मणि गिल भी आम आदमी पार्टी परिवार में शामिल होकर समर्थन की घोषणा कर दी।