Breaking Newsचंडीगढ़जालंधरनई दिल्लीपंजाबफीचर्सराज्य समाचारस्वास्थ्य समाचारहरयाणाहिमाचल प्रदेश

Good News : नॉर्थ इंडिया में पहली बार एडवांस्ड Foot सर्जरी, डॉ हरप्रीत पंजाब में करेंगे, ऑथेनोवा हॉस्पिटल की बड़ी उपलब्धि… इन मरीजों को होगा फायदा

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। एडवांस्ड Foot सर्जरी नॉर्थ इंडिया रीजन में पहली बार हो रही है। यह उच्च श्रेणी की एडवांस सर्जरी आर्थोनोवा अस्पताल जालंधर में डॉक्टर हरप्रीत सिंह ने पंजाब में पहली बार शुरू की है। इस एडवांस्ड तकनीक में पैर के फ्लैट फुट, जटिल समस्याओं, बीमारियों का इलाज बेहद सटीकता से किया जा सकता है। इसकी शुरुआत अमेरिका से आए डॉक्टर ग्राहम और डॉक्टर हरप्रीत द्वारा भारत में पहली बार की गई है।

फ्लैट Foot एक ऐसी समस्या है जिससे कि लगभग 20% भारतीय प्रभावित

फ्लैट फुट एक ऐसी समस्या है जिससे कि लगभग 20% भारतीय प्रभावित हैं, इसमें पर चपटा होता है, चलते टाइम दर्द होती है भागने में दर्द होती है, कई बार तो अपने रोजमर्रा के कार्य करने के दौरान भी पैरों में दर्द होती रहती हैं, इस तरह की समस्या से प्रभावित मरीज ना तो पुलिस में जा सकते हैं ना आर्मी में जॉइन कर सकते हैं और ना ही किसी तरह के एथलेटिक्स में भाग ले सकते हैं।

इस तरह फ्लैट फुट का ऑपरेशन बहुत जटिल ऑपरेशन होता है इसमें पर में एक स्टंट डाला जाता है जिससे कि पैर का चपटापन सीधा किया जाता है। ऑपरेशन उपरांत मैरिज आर्मी भी ज्वाइन कर सकता है पुलिस ज्वाइन कर सकता है, एथलेटिक्स में भी भाग ले सकता है और अपनी सारी जिंदगी चपटे पैरों के कारण होने वाले पैरों में दर्द के के बिना निकल सकता है। यह उच्च श्रेणी की एडवांस तकनीक उन मरीजों के लिए वरदान साबित होगी जो की चपटे पैर से प्रभावित हैं और आज तक इसका कोई इलाज भी संभव नहीं था।

चपटे पैरों की समस्या से कई बार घुटने भी खराब हो जाते हैं और कमर में भी खराबी आ जाती है क्योंकि प्रभावित मरीज का चलने का तरीका गलत हो जाता है। ऑपरेशन से इससे भी काफी हद तक राहत मिल जाती हैं।

ऑपरेशन के दौरान उपयोग किया जाने वाला स्टंट अमेरिका से बनकर आता है और यह काफी अधिक मूल्य का होता है। ऑपरेशन दौरान बिना चीर फाड़ के एक छोटे से छेद की सहायता से मरीज के पैर में स्टंट डाला जाता है। यह ऑपरेशन भारत में पहली बार आर्थोनोवा हॉस्पिटल जालंधर में किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *