Delhi Police की बड़ी कार्रवाई: मेडिकल में स्वाति मालीवाल से मारपीट की पुष्टि के बाद केजरीवाल के PA विभव CM हाउस से अरेस्ट
CM केजरीवाल ने मामले में चुप्पी साधी, एम्स में हुए मेडिकल, आंख-पैर पर चोट के निशान, आतिशी बोली- BJP की कठपुतली बनी स्वाति
पंजाब हॉटमेल, नई दिल्ली। एम्स में मेडिकल में चोट के निशान में लेकर बाद अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने CM हाउस से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए दोपहर 12:40 बजे सिविल लाइंस थाने ले आई। पूछताछ के बाद बिभव को तीस हजारी कोर्ट में पेश किया जाएगा।
AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने CM हाउस में अरविंद केजरीवाल के PA विभव पर मारपीट के आरोप लगाए थे जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था।
जानकारी के मुताबिक स्वाति मालीवाल 13 मई को अरविंद केजरीवाल से मिलने सुबह करीब 9 बजे सीएम हाउस पहुंची थीं। उन्होंने आरोप लगाया था कि बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट और बदसलूकी की। उनके कपड़े तक फट गए थे। स्वाति ने 16 मई को शाम 6:15 बजे दिल्ली पुलिस में FIR करवाई थी।
17 मई को रात 12 बजे के आसपास दिल्ली पुलिस ने AIIMS में मालीवाल का मेडिकल करवाया था। शनिवार को रिपोर्ट आई, जिसमें मालीवाल की आंख और पैर में चोट के निशान मिले। रिपोर्ट आने के कुछ घंटे बाद ही दिल्ली पुलिस CM हाउस पहुंची और बिभव कुमार को अरेस्ट कर लिया।
उधर, घटना के छठे दिन यानी 18 मई को स्वाति मालीवाल का एक और वीडियो सामने आया है। 32 सेकेंड के वीडियो में पुलिसवाले स्वाति मालीवाल को सीएम हाउस से निकालते दिखाई दे रहे हैं।
13 मई को CM हाउस में क्या हुआ थास्वाति मालीवाल
13 मई को सुबह 9 बजे CM आवास पहुंची थीं। आरोप है कि बिभव ने बदसलूकी और मारपीट की। 3 दिन बाद यानी 16 मई की दोपहर को पुलिस उनके घर पहुंची और बयान दर्ज किया।
इसके बाद स्वाति की शिकायत पर बिभव के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने 16 मई की रात 9:30 बजे FIR दर्ज की। FIR में यह भी लिखा है कि विभव ने उनके सीने और पेट पर लात मारी, उनका सिर टेबल पर पटक दिया। स्वाति मालीवाल ने 17 मई को तीस हजारी कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया है।
मारपीट के आरोपी अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने मालीवाल के खिलाफ 17 मई को FIR दर्ज कराई है। उन्होंने शिकायत में कहा कि स्वाति मालीवाल जबरदस्ती CM आवास में दाखिल हुईं और रोके जाने पर हंगामा खड़ा किया और स्टाफ को गाली दी।