Breaking Newsचंडीगढ़जालंधरपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचारहोशियारपुर

Jalandhar : हाईकमान के आश्वासन के बावजूद Sampla गुट के तेवर तीखे

Spread the love

रॉबिन Sampla के भाजपा छोड़ने की अंदरूनी राजनीति

जालंधर में सारे आप नेताओं को हाशिये पर कर रमन अरोड़ा ने मारी बाजी

जालंधर। भाजपा के प्रधान सुनील जाखड़ बेशक विजय Sampla को मनाने के लिए घर होशियारपुर पहुंचे हो लेकिन ​विजय सांपला की टीम ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिये हैं। विजय सांपला के खास खुद को भतीजा व सांपला के सारथी माने जाते रॉबिन सांपला ने भाजपा को अलविदा कह दिया है और आप में एंट्री मार ली है।

आप विधायक रमन अरोड़ा ने रॉबिन को आप में शामिल करवाने में अहम भूमिका अदा की। जालंधर में तमाम नेताओं को हाशिये पर कर रमन अरोड़ा ने सीएम मान के समक्ष यह दिखा दिया है कि वह आप के वफादार हैं और किसी सूरत में पार्टी को छोड़ने वाले नहीं है।


दरअसल, सबको मालूम है कि रॉबिन सांपला अपने सरप्रस्त व राजनीतिक गुरू विजय सांपला की मर्जी के बिना एक कदम नहीं उठाते हैं। तीन दिन पहले जब सुनील जाख़ड़ विजय सांपला को मनाने होशियारपुर आये थे तो रॉबिन भी उनके ड्राइंगरूम में था। रॉबिन विजय सांपला का प​रिवारिक सदस्य है। लिहाजा सांपला गुट की तरफ से भाजपा की हाईकमान जेपी नड्डा व केंद्रीय मंत्री अमित शाह को अपने तेवरों से अवगत करवा दिया है कि पंजाब में भाजपा का विकल्प आप पार्टी है। रॉबिन सांपला युवाओं में जनाधार रखते हैं। विधायक रमन अरोड़ा ने रॉबिन की पीठ पर सीएम का हाथ रखवाकर जालंधर वेस्ट में एक मजबूत चेहरा खड़ा कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *