Breaking Newsअपराध समाचारजालंधरपंजाब

Jalandhar News: घर से निकलते ही कालोनी में महिला से पर्स झपटा… नहीं छोड़ा तो 20 मीटर तक मोटरसाइकिल के साथ घसीटा, आखिरकार कामयाब हो गए लुटेरे, पढ़ें महिला की जुबानी

Spread the love

जालंधर, PHM। सुरक्षा के इंतजामों और शहर में वीवीआईपी-वीआईपी मूवमेंट के बावजूद Jalandhar सिटी के लोग घर के बाहर निकलने के बाद असुरक्षित हैं। इसका ताजा मामला सामने आया है जहां पॉश कॉलोनी मोता सिंह नगर में शाम करीब 7 बजे एक्टिवा सवार दो लुटेरे 70 साल की बुजुर्ग महिला को पर्स के साथ 20 मीटर तक घसीटते ले गए। जिसमें बुजुर्ग महिला को काफी चोटें आईं है।

दिल दहला देने वाली पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित बुजुर्ग महिला दहशत में हैं। बताया जा रहा हैकि इस मामले को लेकर पीड़ित ने पुलिस को शिकायत नहीं दी है। उनका कहना है कि उन्हें पुलिस पर यकीन ही नहीं है। पीड़ित बुजुर्ग महिला ने कहा कि मैंने पुलिस में इसलिए शिकायत नहीं नहीं दी कि डर है कि लुटेरे कहीं फिर से आकर न लूट लें। डरी- सहमी बुजुर्ग किसी तरह घटनाक्रम बताने के लिए राजी हुई। महिला का कहना हैकि उनकी कॉलोनी में ऐसी घटनाएं आम हो चुकी हैं।

स्ट्रीट लाइटें तक बंद हैं। शाम होते ही कॉलोनी में अंधेरा हो जाता है। महिला ने बताया कि उसकी उम्र 70 साल हो चुकी है, मगर ऐसा टाइम पहली बार देखा है कि कोई महिला अपनी कॉलोनी में सुरक्षित नहीं है।मैं तो बाजार से पैदल लौट रही थी। सोचा, सैर करते हुए घर पहुंच जाऊंगी। शाम के करीब 7 बजे होंगे। मैं अपनी साइड पर पैदल चल रही थी। पीछे से एकदम से किसी ने पर्स पकड़ लिया, मैंने पर्स नहीं छोड़ा तो स्कूटी चला रहे लुटेरे ने रेस बढ़ा दी। वे मुझे घसीटकर काफी दूर तक ले गए।

उम्र भी ऐसी है कि हाथ से पर्स छूट गया।बीच सड़क से रंगकर साइड पर आई। तभी एक कार की लाइट मुझ पर पड़ी तो कॉलोनी को पता चला कि मेरे साथ लूट हो गई। मेरे कपड़े खून से सन गए थे और शरीर पर जख्म हो गए थे। कॉलोनी के लोगों ने मुझे उठाकर पानी पिलाया और घर छोड़ा। पर्स में कैश, बैंक की पासबुक और अन्य सामान था। चुनावी मौसम में लूट की इस घटना पर पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *