Jalandhar : डिप्स स्कूल उग्गी ने ‘FIT INDIA’ अभियान के तहत वॉकथॉन आयोजित की
जालंधर। डिप्स स्कूल उग्गी की तरफ से ‘FIT INDIA’ अभियान के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए वॉकथान करवाई गई। इस वॉकथॉन में स्कूल के विद्यार्थियों, शिक्षकों, और स्टाफ ने भी भाग लिया। सभी उम्र के लोगों को इसमें शामिल होने का मौका मिला और वे स्वस्थ जीवनशैली के महत्व को समझने और उसे अपनाने के लिए प्रेरित हुए। वॉकथान को डिप्स स्कूल उग्गी के प्रधानाचार्य ज्योति थापर और डिप्स स्कूल के खेल मैनेजर मनमोहन सिंह ने झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया और उनकी हौसला अफजाई की। यह वॉकथान डिप्स स्कूल उग्गी की तरफ से शुरू होकर मुख्य सड़कों की तरफ से होती हुई गाँव उग्गी जाकर वापिस स्कूल की तरफ प्रस्थान हुई। इस वॉकथान का उद्देश्य बच्चों में शारीरिक व मानसिक विकास करना था। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जलपान की व्यवस्था स्कूल के प्रधानाचार्या की तरफ से करवाई गई। अध्यापकों व बच्चों की जहाँ-जहाँ ड्यूटी लगी, उन्होंने अपने कर्तव्यों को बहुत ही जिम्मेदारी के साथ निभाया । अंत में यह वॉकथान को बच्चों के सहयोग से बहुत प्रभावशाली ढंग से सम्पूर्ण किया गया। डिप्स स्कूल के प्रधानाध्यापक ज्योति थापर ने इस महत्वपूर्ण अभियान के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए सभी संबंधित लोगों का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “फिट इंडिया” अभियान के तहत हमने यह वॉकथॉन आयोजित किया है ताकि हमारे समुदाय के लोग स्वस्थ और प्रसन्न जीवन जी सकें।
फिट भारत अभियान भारत में एक राष्ट्रव्यापी अभियान है जिसका उद्देश्य व्यवहार में परिवर्तन लानाः तरविंदर-मोनिका
डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह और डिप्स चेन की सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि फिट भारत अभियान भारत में एक राष्ट्रव्यापी अभियान है जिसका उद्देश्य व्यवहार में परिवर्तन लाना और अधिक शारीरिक रूप से सक्रिय जीवन शैली की ओर बढ़ना है। यह वॉकथॉन न केवल फिजिकल फिटनेस को बढ़ावा देने का माध्यम रहा, बल्कि इसने एक सामूहिक भावनात्मक अनुभव भी प्रदान किया। विद्यार्थियों ने एक-दूसरे का समर्थन किया और साझा किया कि स्वस्थ जीवनशैली के लाभों को कैसे प्राप्त किया जा सकता है।