Breaking Newsअपराध समाचारजालंधरपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचार

Jalandhar Breaking: क्या Drug ओवरडोज के कारण हुई युवक की मौत? पार्क में संदिग्ध परिस्थितियों में बेसुध मिला था युवक

Spread the love

रात 1 बजे लाइव होकर Jalandhar West से पूर्व विधायक अंगुराल बोले- नशे ने वेस्ट हल्के को बर्बाद कर दिया, इसी वजह से छोड़ दी पार्टी

जालंधर। महानगर Jalandhar के भार्गव कैंप एरिया में में शुक्रवार देर रात 26 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं, इसे लेकर जालंधर वेस्ट से विधायक रहे शीतल अंगुराल ने रात डेढ़ बजे लाइव आकर सरकार का विरोध किया। कहा कि इसी नशे की वजह से मैंने आप पार्टी छोड़ी। घटनास्थल पर पुलिस को फिलहाल कोई ऐसी चीज नहीं मिली, जिससे उसकी पहचान हो सके। प्राथमिक जांच में मामला ओवरडोज का लग रहा है। घटनास्थल पर पहुंचे जांच अधिकारी गुरदयाल सिंह ने बताया कि रात के वक्त उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि उक्त जगह पर एक युवक बेसुध पड़ा हुआ है। जिसके बाद वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे। युवक का शव पूर्व डिप्टी मेयर टांगड़ी के घर के पास पड़ा हुआ था। युवक को बिना देरी तुरंत जालंधर के सिविल अस्पताल लेकर लेकर आया गया। जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया।एसआई गुरदयाल सिंह ने बताया कि कुछ देर बाद आधी रात डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। वहीं, क्राइम सीन से कोई दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान हो सके। इसलिए पुलिस ने मृतक का फोटो भार्गव कैंप एरिया में सर्कुलेट कर दिया है।

सरकार पर भड़के पूर्व विधायक शीतल लाइव होकर बोले- मेरे एरिया में मर रहे लोग, इसीलिए छोड़ दी पार्टी

देर रात युवक की मौत के पता लगते ही पूर्व विधायक और भाजपा नेता शीतल अंगुराल ने रात डेढ़ बजे लाइव होकर आप सरकार पर भड़ास निकाली। शीतल लाइव होकर बोले- बहुत दुख से कहना पड़ रहा है कि मेरे एरिया में एक नौजवान की नशे की ओवरडोज से मौत हो हुई है। पार्क से उसका शव मिला। सरकार ने जो वादे किए थे उन पर खड़ी नहीं उतरी। उसके आसपास पुलिस ने नशे के टीके बरामद किए हैं। शीतल ने आगे कहा- मैंने सिर्फ इस दर्द में पार्टी छोड़ी है। मेरे एरिया में सरकार की शह पर नशा बिक रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *