Good News : आदमपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल से दिल्ली के लिए इस दिन से उड़ेंगी ‘Flights’ स्टार एयर कंपनी ने शेड्यूल जारी किया
‘Flights’ शुरू करवाने के लिए जालंधर के आप सांसद सुशील रिंकू ने की बड़ा काम
पंजाब/जालंधर। आदमपुर एयरपोर्ट की न्यू टर्मिनल बिल्डिंग से ‘Flights’ शुरू की जा रही है। PM नरेंद्र मोदी ने नहीं टर्मिनल का हाल ही में वर्चुअल उद्घाटन किया था। वही आदमपुर एयरपोर्ट को लेकर मिली जानकारी अनुसार आदमपुर एयरपोर्ट से दिल्ली की ओर जाने वाली फ्लाइट 31 मार्च से शुरु हो रही है। जानकारी अनुसार 31 मार्च से आदमपुर एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट उड़ान भरेगी। स्टार एयर कंपनी की यह फ्लाइट रोजाना चलेगी जोकि आदमपुर से गाज़ियाबाद के हिण्डन से श्री नांदेड़ साहिब से बेंगलुरु जाया करेगी। इसकी समय सारणी जारी कर दी गई है। आदमपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट शुरू करवाने के लिए जालंधर की आप सांसद सुशील रिंकू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।