Breaking Newsजालंधरपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचार

GYMKHANA NEWS : जो हमारे साथ खड़े हुए और स्पोर्ट किया उनका धन्यवाद… पर कुकरेजा अब अचीवर्स का पार्ट ना हैं और ना हो पाएंगे… सुनें और पढ़े “TEAM” ने उन्हें क्या नाम दिया

Spread the love

GYMKHANA चुनाव में कुकरेजा ने ऐन वक्त पर धोखा दिया, पहले सेक्रेटरी पद के उम्मीदवार के लिए हामी भरी और इलेक्शन नजदीक आते ही मुकर गए

GYMKHANA चुनाव में टीम का संचालन करना मेरा काम था तो मैंने कियाः सिक्का, 3 महीने पीछे घुमाने के बाद प्रचार और मतदान वाले दिन कुकरेजा ने मेरा नाम तक नहीं लिया- सुमित शर्मा

जालंधर। GYMKHANA CLUB जालंधर के इलेक्शन के बाद अचीवर्स ने प्रेस वार्ता में कई खुलासे किए। इसके साथ ही उन्होंने सदस्यों और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले साथियों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने चुनाव में भरपूर साथ दिए और आखिरी दम तक अचीवर्स के साथ डट कर खड़े रहे। वार्ता में अचीवर्स के चेरयमैन तरुण सिक्का, कैशियर जिमखाना क्लब सौरभ खुल्लर, सुमित शर्मा, एग्जीक्यूटिव मेंबर नितिन बहल, विन्नी शर्मा धवन, शालिनी कालरा, हरप्रीत सिंह गोल्डी के अलावा मोनू पुरी, एम बी बाली भी मौजूद रहे। वहीं कुछ सदस्य पहुंच नहीं सके, जबकि जिमखाना में अचीवर्स की ओर से जूनियर वाइस प्रेजिडेंट पद का चुनाव लड़ जीतने वाले अमित कुकरेजा को बुलाया ही नहीं।

GYMKHANA चुनावों के बाद प्रेसवार्ता के दौरान अचीवर्स के चेरयमैन तरुण सिक्का, कैशियर जिमखाना क्लब सौरभ खुल्लर, सुमित शर्मा, एग्जीक्यूटिव मेंबर नितिन बहल, विन्नी शर्मा धवन, शालिनी कालरा, हरप्रीत सिंह गोल्डी के अलावा मोनू पुरी, एम बी बाली।

वार्ता में सवालों के जवाब में तरुण सिक्का ने कहा कि धोखा जरूर खाया पर एक सबक भी सीखा है कि अमित कुकरेजा अब ना अचीवर्स का पार्ट है और ना होगा। लंबे समय से कुकरेजा हमारे साथ था और सेक्रेटरी पद का चुनाव लड़ना चाहता था जिसपर सब तैयार भी थे। लेकिन ऐन समय पर सेक्रेटरी पद पर चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया और टीम के कहने पर मैं मैदान में उतर आया GYMKHANA चुनाव में टीम का संचालन करना मेरा काम था तो मैंने कियाः सिक्का, 3 महीने पीछे घुमाने के बाद प्रचार और मतदान वाले दिन कुकरेजा ने मेरा नाम तक नहीं लिया- सुमित शर्माकोई ऑप्शन बचा ही नहीं था। हमें एहसास था कि गद्दारी होगी पर इस हद तक ये नहीं सोचा था। जो चुनाव से पहले पाजी-पाजी कहता रहा हो वह चुनाव के नजदीक आते ही सिर्फ अपने बारे में सोचने लगे और टीम को हरवाने में लग जाए ऐसे व्यक्ति को ग्रुप में रखना अब मुश्किल हैं। अचीवर्स के किसी भी फंक्शन में कुकरेजा शामिल नहीं होगा और ना ही कभी बुलाया जाएगा। आज से रास्ते अलग-अलग हैं, हमें अपनी गलती समझने में काफी वक्त लग गया पर जब समझ आई तब तक पानी सिर के ऊपर से जा चुका था।

तीन महीने पीछे घूमने के बाद एहसास हुआ कि कुकरेजा ने मेरा इस्तेमाल कियाः सुमित शर्मा

जब मैंने चुनाव लड़ने की हामी भरी तब कुकरेजा सेक्रेटरी पद के उम्मीदवार के रूप में अचीवर्स का चेहरा था क्योंकि तरुण सिक्का जी चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे लेकिन टीम के साथ खड़े हुए थे। सुमित शर्मा ने बताया कि मैं कुकरेजा के साथ घूमा, तीन महीने तक पीछे लगने के बाद एहसास होने लगा कि मेरा सिर्फ इस्तेमाल हो रहा है। क्योंकि मेरी ही पार्टी को हाईजेक कर भीरतघात करते रहे। एएस फार्म में दोस्तों के द्वारा रखी पार्टी में भी कुकरेजा ने अपना प्रचार किया लेकिन जब उनकी बारी आई तो क्रास वोटिंग करवाई। अफसोस इस बात है कि जो चुनाव मैदान में लेकर आया था उसी ने हरवा दिया। ऐसे लोगों को गद्दार कहते हैं जो किसी के सगे नहीं होते और जहां जाते हैं सिर्फ अपने भले के बारे में सोचते हैं फिर चाहे पूरे ग्रुप को इसका नुकसान उठाना पड़े। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और वह क्लब के समक्ष मुद्दा जरूर उठाएंगे।

मेनीफेस्टों में जो वादे किए उनके लिए लड़ेंगे अचीवर्स

कैशियर सौरभ खुल्लर, एग्जीक्यूटिव मेंबर नितिन बहल, विन्नी शर्मा धवन, शालिनी कालरा, हरप्रीत सिंह गोल्डी ने कहा कि अचीवर्स के मेनीफेस्टों में जो वादे किए गए हैं उनके लिए हम लड़ेंगे क्योंकि सदस्यों ने हम पर भरोसा जताया है। चुनाव में हार-जीत लगी रहती है, क्लब सदस्यों की ओर से चार्ज के नाम पर वसूले जा रहे दो हजार रुपए का मुद्दा भी हल करवाएंगे, ऐसे ही मनमानी नहीं करने देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *