Good News : Punjab पुलिस कॉन्स्टेबल के 1800 पदों पर भर्ती, अन्य State के युवाओं को भी मौका, ये है उम्र और शैक्षणिक योग्यता की समय-सीमा, मार्च-अप्रैल में यहां करें APPLY….
चंडीगढ़/पंजाब/जालंधर। सीएम Punjab भगवंत सिंह मान ने युवाओं को रोजगार देने के मकसद से पंजाब पुलिस में 1800 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। यह भर्ती पुलिस के जिला और सशस्त्र कैडर में कॉन्स्टेबल पद पर होगी।
सरकार ने भर्ती प्रक्रिया का शेड्यूल फाइनल कर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 14 मार्च शाम 7 बजे से शुरू होगी, जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 अप्रैल रहेगी। इस दिन लोग रात 11.55 बजे तक आवेदन कर पाएंगे।
Punjab में युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएंगेः सीएम
CM भगवंत मान पहले ही साफ कर चुके हैं कि पंजाब में ही युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। मेरिट के आधार पर सारी भर्ती प्रक्रिया की जाएगी। यह भर्ती केंद्रीय कॉन्स्टेबल भर्ती बोर्ड पंजाब पुलिस की तरफ से की जाएगी। पंजाब में वादे के मुताबिक अब तक 40 हजार से अधिक लोगों को रोजगार दिया जा चुका है।
ऐसे करें आवेदन, हेल्प डेस्क की मदद भी ले सकेंगे
पंजाब पुलिस ने इस भर्ती प्रक्रिया को सही तरीके से सिरे चढ़ाने के लिए कई पहल की हैं। भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी को भी कोई दिक्कत न आए इसको लेकर हेल्प डेस्क गठित की है। हेल्प डेस्क के लिए 022 61306246 पर कॉल करनी होगी। जबकि, ऑनलाइन आवेदन के लिए उन्हें पंजाब पुलिस की वेबसाइट https://www.punjabpolice.gov.in/ पर जाना होगा। यहां से भर्ती संबंधी जानकारी उन्हें आसानी से मिलेगी। पुलिस की तरफ से जल्दी ही सारी जानकारी इस पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।
भर्ती के लिए आयु और शैक्षणिक सीमा तय, ये कर सकेंगे अप्लाई
भर्ती को युवा फ्रैंडली रखते हुए पंजाब पुलिस की भर्ती में 28 साल तक की उम्र के युवा आवेदन कर पाएंगे। जबकि SC कैटेगरी में आयु सीमा में पांच साल की छूट मिलेगी। ऐसे आवेदक 33 साल तक आवेदन कर पाएंगे। जबकि शैक्षणिक योग्यता आर्म्ड फोर्सेज के लिए 12वीं या इसके बराबर की रहेगी। जबकि एक्स सर्विसमैन कैटेगरी में 10वीं तक की जरूरी रहेगी।
पंजाब पुलिस में सिर्फ पंजाबी नहीं कोई भी कर सकेगा आवेदन
पंजाब पुलिस की इस भर्ती प्रक्रिया में भारत में रहने वाला कोई भी युवा आवेदन कर सकता है। चुने जाने के तीन साल तक वेतन 19900 रुपए प्रति महीना के हिसाब से मिलेगा। इसके अलावा अन्य सारी शर्तें विभाग ने अपनी साइट पर अपलोड कर दी हैं।