Breaking Newsअपराध समाचारजालंधरपंजाब

Arjun awardi DSP का शव नहर किनारे मिला, पुलिस बोली- मामला एक्सीडेंट का लग रहा, सिर पर चोट का निशान

Spread the love

16 दिन पहले बस्ती इब्राहिम खां में युवक पर चलाई थी गोलियां, पुलिस जांच में जुटी, पीएपी में तैनात था संगरूर का रहने वाला DSP दलबीर सिंह

जालंधर। पंजाब के जालंधर में बस्ती बावा खेल नहर के पास एक DSP का शव मिलते ही हर काम पर मच गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव के पास से एक आईडी कार्ड बरामद हुआ है। मृतक की पहचान दलबीर सिंह देओल के रूप में हुई है।

डीएसपी दलवीर सिंह से बरामद हुआ ड्राइविंग लाइसेंस जिससे पहचान हुई।

दलबीर संगरूर के गांव लद्धा कोठी का रहने वाला था। पीएपी ट्रेनिंग सेंटर में दलबीर की तैनाती थी। दलबीर सिंह ने कुछ दिन पहले मकसूदां इलाके में गोली चलाई थी जिसको लेकर वाडियो वायरल हुआ था। जहां बस्ती इब्राहिम खां में युवकों ने डीएसपी के साथ मारपीट भी की थी।

DSP के शव का बस्ती बावा खेल नहर के पास पड़ा था। इसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस कंट्रोल रूम में दी। जिसके बाद जांच के लिए थाना-2 की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। क्राइम सीन से मिले पर्स से उनकी पहचान हुई। मामले की जानकारी मृत के परिवार को दी गई है। मौके से मिले पर्स को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।

जेसीपी बोले- मामला एक्सीडेंट का लग रहा

जेसीपी संदीप शर्मा ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला एक्सीडेंट का लग रहा है। रात के वक्त डीएसपी दलबीर सिंह पैदल ही कहीं जा रहे थे। इस दौरान उन्हें वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उनका सिर किसी चीज से टकराया। इसके कारण उनकी मौत हो गई। संदीप शर्मा ने बताया कि एरिया के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जिससे पता किया जा रहा है कि ये हादसा कैसे हुआ। अगर ये हादसा नहीं है तो सिर पर जख्म कैसे आया। फिलहाल मामले की विभिन्न एंगलों पर जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *