AdministrationBreaking NewsBusinessChandigarhCityDevlopmentEducationEnvironmentFeaturedGovernmentHealthJalandharMunicipal corporation JalandharPoliticsPositive NewsPunjab GovernmentPunjab Policeचंडीगढ़जालंधरपंजाबबिजनेसराज्य समाचार

कड़ाके की ठंड में जनता के बीच CM मान: लोक मिलनी में गिनाईं सरकार की बड़ी उपलब्धियां, समस्याएं सुन हल की

Spread the love

#BhagwantMann #LokMilni #JalandharNews #PunjabGovernment #PeopleFirst #GoodGovernance #TransparentGovernment #RanglaPunjab #PunjabDevelopment

पंजाब हॉटमेल, जालंधर (मनमोहन सिंह)। कड़ाके की ठंड के बावजूद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज जालंधर में आयोजित लोक मिलनी कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से पहुंचे लोगों से सीधा संवाद किया।

मुख्यमंत्री ने नागरिकों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता से सीधा संवाद ही पारदर्शी, जवाबदेह और संवेदनशील शासन की असली नींव है, और लोक मिलनियां राज्य के विकास को तेज़ गति देने में अहम भूमिका निभा रही हैं।

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि लोक मिलनी को शासन का नियमित हिस्सा बनाया गया है ताकि जमीनी हकीकत को समझते हुए जनसमस्याओं का प्रभावी समाधान किया जा सके।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार का फोकस पूरी तरह आम आदमी पर केंद्रित है—90 प्रतिशत घरों को मुफ्त बिजली, 63 हजार से अधिक युवाओं को बिना सिफारिश व भ्रष्टाचार के सरकारी नौकरियां, और 17 टोल प्लाजा बंद कर रोजाना करीब 64 लाख रुपये की बचत इसके प्रमुख उदाहरण हैं।

स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश भर में 881 आम आदमी क्लीनिक संचालित हो रहे हैं, जहां मुफ्त इलाज और दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं।

इसके साथ ही जल्द ही मुख्यमंत्री सेहत योजना शुरू की जाएगी, जिसके तहत 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज संभव होगा।

शिक्षा क्षेत्र में हुए सुधारों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री मान ने कहा कि 118 स्कूल ऑफ एमिनेंस स्थापित किए जा रहे हैं। सरकारी स्कूलों के 265 विद्यार्थियों ने JEE मेन्स, 44 ने JEE एडवांस्ड और 848 छात्रों ने NEET क्वालिफाई किया है।

छात्रों को मुफ्त वर्दियां, लड़कियों को मुफ्त बस सेवा और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेष कोचिंग दी जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सड़क सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में किए गए सुधारों को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है।

उन्होंने दोहराया कि सरकार का लक्ष्य आने वाली पीढ़ियों के लिए “रंगला पंजाब” बनाना है और इसके लिए जनता के साथ निरंतर संवाद जारी रहेगा।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *