AdministrationBreaking NewsBusinessChandigarhCityDevlopmentFeaturedGovernmentIndiaJalandharPoliticsPositive NewsPunjab Governmentजालंधरपंजाबफगवाड़ाराज्य समाचार

CM मान का जालंधर–फगवाड़ा दौरा: लोक मिलनी में जनता से सीधा संवाद, LPU में स्टार्टअप पंजाब को देंगे नई दिशा

Spread the love

#BhagwantMann #CMPunjab #JalandharNews #PhagwaraVisit #LokMilni #StartupPunjab #LPUPhagwara #PunjabDevelopment #YouthPower #RanglaPunjab

पंजाब हॉटमेल, जालंधर/फगवाड़ा/चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री (CM) भगवंत सिंह मान आज जालंधर और फगवाड़ा के अहम दौरे पर रहेंगे। दौरे की शुरुआत वे जालंधर में आयोजित लोक मिलनी से करेंगे, जहां आम जनता से रूबरू होकर मौके पर ही उनकी समस्याएं सुनेंगे और समाधान करेंगे।

लोक मिलनी के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों को भी तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU), फगवाड़ा पहुंचेंगे, जहां “स्टार्टअप पंजाब” कार्यक्रम में भाग लेकर प्रदेश के युवाओं, नव उद्यमियों और स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करेंगे।

इस अवसर पर रोजगार सृजन, नवाचार और आत्मनिर्भर पंजाब की दिशा में सरकार की नीतियों पर भी जोर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री का यह दौरा जनता से सीधे संवाद, पारदर्शी शासन और युवा-केंद्रित विकास की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिससे “रंगला पंजाब” की परिकल्पना को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *