पहले हुआ करता था डंप: कूड़े के ढेर से शहीदों की स्मृति तक, मॉडल टाउन में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह स्मारक बनेगा प्रेरणा केंद्र
पंजाब हॉटमेल, जालंधर (मनमोहन सिंह)। जालंधर शहर के मॉडल टाउन स्थित श्मशानघाट के सामने वह स्थान, जहां करीब एक वर्ष एक माह पहले तक शहर के तीसरे हिस्से का कूड़ा डंप किया जाता था, आज एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक बदलाव का गवाह बन रहा है।

जालंधर की सामाजिक संस्था जॉइंट एक्शन कमेटी मॉडल टाउन, जालंधर (रजि.) ने नगर निवासियों के सहयोग से इस कूड़ा डंप को स्थायी रूप से बंद करवा कर क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत दिलाई।
अब इसी पवित्र भूमि पर शहीद-ए-आज़म भगत सिंह जी की याद में स्मारक (दीवार) का निर्माण कराया जा रहा है। इस अवसर पर पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां स्वयं स्मारक स्थल पर पहुंचे।
जॉइंट एक्शन कमेटी के चेयरमैन वरिंदर मलिक ने स्पीकर साहिब को संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक और जनहित कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
मौके पर बातचीत करते हुए स्पीकर सरदार कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि यदि जॉइंट एक्शन कमेटी जैसी संस्थाएं पंजाब सरकार के साथ मिलकर समाज के विकास और जनकल्याण के लिए कार्य करती रहें, तभी मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान की सोच के अनुरूप “रंगला पंजाब” साकार हो सकेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि स्मारक के पूर्ण होने के बाद यह स्थान शहरवासियों के लिए एक प्रमुख आकर्षण केंद्र बनेगा।
स्पीकर ने सरकार की ओर से इस स्मारक के निर्माण और विकास में हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर सुनील चोपड़ा, राजीव दुग्गल, जगदीप सिंह नंदा, रोहित मलिक और हरसीरत सिंह साहनी भी उपस्थित रहे।
#ShaheedBhagatSingh #ModelTownJalandhar #JalandharNews #RanglaPunjab #SwachhPunjab #SocialChange #JointActionCommittee #PublicParticipation #PunjabDevelopment #InspirationForYouth
