AdministrationAmritsarBreaking NewsChandigarhCityFeaturedGovernmentIndiaJalandharPunjab GovernmentPunjab Policeजालंधरपंजाबराज्य समाचार

जालंधर पहुंचे CM भगवंत मान, 1746 युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र — बोले, “पंजाब में बढ़ी गैंगवार, अब इसे रोकना आपकी ड्यूटी”

Spread the love

#BhagwantMann #JalandharNews #PunjabPoliceRecruitment #GovernmentJobs #PunjabYouth #LawAndOrder #Gangwar #BorderStatePunjab #CyberCrime

पंजाब हॉटमेल, जालंधर (मनमोहन सिंह)। जालंधर के पीएपी परिसर में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 1746 नवनियुक्त युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि पंजाब में गैंगवार की घटनाएं बढ़ी हैं और अब कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की जिम्मेदारी नए भर्ती जवानों के कंधों पर है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने भर्ती प्रक्रिया से “कैश और फरमाइश” की व्यवस्था पूरी तरह खत्म कर दी है और योग्यता के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं।

सीएम भगवंत मान ने बताया कि अब तक पंजाब सरकार 63 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दे चुकी है।

उन्होंने कहा कि वे पहले एक कलाकार के रूप में और अब गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालते हुए कई बार पीएपी आ चुके हैं। “मैं पंजाब पुलिस को बहुत करीब से जानता हूं, आज भी मेरे पास पुलिस की वर्दियां हैं,”—यह कहते हुए सीएम ने अपने पुराने अनुभव साझा किए।

लोहड़ी का तोहफा बताया नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं को लोहड़ी की बधाई देते हुए इसे अपनी तरफ से खास तोहफा बताया। उन्होंने कहा कि नौकरी की तैयारी के दौरान जिन लोगों ने ताने मारे होंगे, आज वही रिश्तेदार और परिचित बधाई देने आ रहे होंगे।

बॉर्डर स्टेट पंजाब, सुरक्षा बड़ी चुनौती

सीएम मान ने कहा कि पंजाब एक बॉर्डर स्टेट है, जिसकी 532 किलोमीटर लंबी सीमा है और यह पूरा इलाका मैदानी है। दुश्मन देश ड्रोन के जरिए नशा भेजने की लगातार कोशिश करता रहता है।

इसके लिए एंटी-ड्रोन सिस्टम लगाए गए हैं, लेकिन असली जिम्मेदारी अब नए जवानों की है। उन्होंने बताया कि पंजाब देश का पहला राज्य है जहां सड़क सुरक्षा फोर्स बनाई गई है, जिसका रिस्पॉन्स टाइम मात्र 6 मिनट है।

इसके चलते सड़क हादसों में मौतों की संख्या में 49 फीसदी की कमी आई है। हादसों में लोगों के गहने और कीमती सामान वापस दिलाए गए हैं, जिनकी कीमत करीब 17 करोड़ रुपये है।

साइबर क्राइम से निपटने पर जोर

सीएम भगवंत मान ने कहा कि आने वाला समय साइबर क्राइम के खिलाफ लड़ाई का है। इसी को ध्यान में रखते हुए तकनीकी रूप से मजबूत युवाओं की भी बड़ी संख्या में भर्ती की गई है।

उन्होंने कहा कि सड़कों पर कैमरे लगाए गए हैं और कानून व्यवस्था को और सख्त किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *