Breaking NewsChandigarhCityCrimeFeaturedGovernmentJalandharPunjab Policeअपराध समाचारजालंधरपंजाबराज्य समाचार

जालंधर PPR मार्केट में पुलिस का बड़ा एक्शन: रिपब्लिक हुक्का बार पर छापा, नेता के दामाद समेत दो गिरफ्तार

Spread the love

#JalandharBreaking #PPRMarket #PoliceRaid #RepublicHookahBar #IllegalHookah #IllegalLiquor #PunjabPolice #BigAction #BreakingNews #LawAndOrder

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर की चर्चित पीपीआर मार्केट में देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब थाना-7 पुलिस ने रिपब्लिक हुक्का बार पर अचानक रेड की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अवैध रूप से शराब और हुक्का परोसने का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को मौके से गिरफ्तार किया।

जांच में सामने आया है कि यह हुक्का बार एक स्थानीय नेता के दामाद के नाम पर संचालित किया जा रहा था।पीपीआर मार्केट पहले भी अवैध शराब और हुक्का परोसने को लेकर कई बार विवादों में रह चुकी है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक रेस्टोरेंट की आड़ में नियमों को ताक पर रखकर खुलेआम हुक्का और शराब परोसी जा रही है।

सूचना मिलते ही थाना-7 पुलिस ने बिना देर किए छापेमारी की और पूरे बार की तलाशी ली।रेड के दौरान पुलिस ने हुक्के, शराब की बोतलें और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की।

थाना-7 के प्रभारी के अनुसार मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और देर रात तक पूछताछ जारी रही। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद पूरे नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *