पंजाब विजीलैंस की बड़ी कार्रवाई, नगर निगम क्लर्क 2 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
#PunjabVigilance #VigilanceAction #CorruptionFreePunjab #JalandharNews #MunicipalCorporation #BribeCase #VigilanceBureau #AntiCorruption #BreakingPunjabNews #PublicServantArrested
पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर। पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए जालंधर नगर निगम की जल सप्लाई एवं सीवरेज शाखा में तैनात क्लर्क करुण धीर को 2000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

विजीलैंस टीम ने आरोपी के घर की तलाशी के दौरान 2.72 लाख रुपये नकद भी बरामद किए हैं, जिससे मामले ने और गंभीर रूप ले लिया है।
विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्रवाई राम नगर, जालंधर निवासी एक शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर की गई। शिकायतकर्ता पिछले करीब 15 महीनों से दोआबा चौक के पास एक अहाता चला रहा है।
आरोप है कि आरोपी क्लर्क करुण धीर उसके अहाते पर पहुंचा और कथित तौर पर गैर-कानूनी कनेक्शन व गंदा पानी सीवरेज में डालने का हवाला देकर पानी और सीवरेज कनेक्शन काटने की धमकी देने लगा।
शिकायतकर्ता द्वारा यह स्पष्ट करने के बावजूद कि उसका कनेक्शन पिछले 15 वर्षों से वैध रूप से चल रहा है, आरोपी क्लर्क लगातार धमकियां देता रहा और रिश्वत की मांग करता रहा।
परेशान होकर शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो से संपर्क किया और बताया कि करुण धीर ने कनेक्शन न काटने के बदले 2000 रुपये रिश्वत मांगी है।
शिकायतकर्ता ने रिश्वत मांगने से जुड़ी पूरी बातचीत को रिकॉर्ड कर सबूत के तौर पर विजीलैंस को सौंप दिया।
प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी क्लर्क आम नागरिकों से छोटे-छोटे कामों के बदले रिश्वत लेने का आदी था। शिकायत सही पाए जाने पर विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में आरोपी को शिकायतकर्ता से 2000 रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में विजीलैंस ब्यूरो के थाना जालंधर में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। विजीलैंस ब्यूरो ने बताया कि पूरे मामले की आगे गहन जांच जारी है।
