Breaking news: जालंधर के RTA रविंदर सिंह गिल की फ्लैट के बाथरूम में इस अवस्था में मिली लाश, जांच शुरू
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। पंजाब के जालंधर से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जालंधर के आरटीए (रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी) रविंदर सिंह गिल का अचानक निधन हो गया। उनका शव जालंधर हाईट्स स्थित उनके फ्लैट के बाथरूम में मिला।

प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। रविंदर सिंह गिल के पास चंडीगढ़ हेड ऑफिस का चार्ज था और उन्हें जालंधर आरटीए का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था।
चौकी इंचार्ज सुरजीत सिंह ने बताया कि आरटीए के गनमैन ने उन्हें बाथरूम में मृत अवस्था में देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी।
उनके परिवार में दो बेटे हैं, जिनमें से एक की शादी कुछ दिन पहले ही हुई थी। उनका अंतिम संस्कार बठिंडा में किया जाएगा।
#BreakingNews #Jalandhar #PunjabNews #RTARavinderSinghGill #SuddenDeath #HeartAttack #JalandharHeights #PoliceInvestigation #PunjabGovernment #SadNews
