जालंधर में बड़ा अदालती फैसला, 4 नामी डॉक्टरों सहित 5 लोगों पर केस दर्ज करने के आदेश; पढ़ें पूरी खबर
#JalandharBreakingNews #CourtOrder #DoctorCase #FIROrders #LegalNews #JalandharNews #CrimeNews #HighLevelInquiry #PunjabNews #LatestUpdate
पंजाब हॉटमेल, जालंधर (मनमोहन सिंह):।जालंधर में इस समय की बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है। अदालत ने एक अहम फैसला सुनाते हुए शहर के चार प्रमुख डॉक्टरों—डॉ. कपिल गुप्ता, डॉ. राजेश अग्रवाल, डॉ. संजय मित्तल, डॉ. अनवर इब्राहिम—और चार्टर्ड अकाउंटेंट संदीप कुमार सिंह के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं।

यह आदेश अदालत में चल रहे डॉ. पंकज त्रिवेदी बनाम स्टेट केस में सुनाया गया। अदालत ने थाना नवी बारादरी, जालंधर के एसएचओ को निर्देश दिए हैं कि उपरोक्त सभी आरोपियों के खिलाफ तत्काल FIR दर्ज की जाए और मामले की उच्च स्तरीय जांच सुनिश्चित की जाए।
अदालत की ओर से जारी आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 465, 467, 468, 471 और 477 के तहत केस दर्ज किया जाए।
गौरतलब है कि शिकायतकर्ता डॉ. पंकज त्रिवेदी की ओर से अदालत में एडवोकेट मनित मल्होत्रा ने पक्ष रखते हुए FIR दर्ज करने की जोरदार अपील की थी।
दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए यह महत्वपूर्ण फैसला सुनाया, जिससे शहर के मेडिकल और प्रोफेशनल सर्कल में हलचल मच गई है।
