Breaking NewsChandigarhCityCrimeIndiaJalandharPunjab Policeजालंधरपंजाबराज्य समाचार

रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात: चाचा पर भतीजी से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, केस दर्ज; लड़की बुरी तरह घायल

Spread the love

#Jalandhar #CrimeNews #ShamefulAct #AttemptedRape #CrimeAgainstWomen #WomenSafety #PunjabPolice #FIRRegistered #AccusedAbsconding #LawAndOrder #JusticeForVictim #StopCrime #SafetyFirst

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। शहर में एक बार फिर इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी ही 20 वर्षीय भतीजी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।

हरनामदासपुरा इलाके में रहने वाली पीड़िता के अनुसार, वह घर में अकेली थी तभी रिश्ते में चाचा लगने वाला 45 वर्षीय गुरविंदर सिंह उर्फ प्रिंस घर आया और पानी मांगा।

जैसे ही युवती पानी लेकर लौटी, आरोपी ने गिलास फेंक दिया और जबरन उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। विरोध करने और शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया।

घटना के दौरान हुई हाथापाई में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार उसके शरीर पर कई जगह चोटों के निशान पाए गए हैं।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि आरोपी फाइनेंस का काम करता है और एक धार्मिक स्थल से भी जुड़ा हुआ है। फिलहाल आरोपी घर से फरार है और पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *