Punjab Press Club Elections: मतगणना पूरी, पढ़ें और देखें विजेताओं के नाम, किस पद पर कौन जीता… काउंटिंग की पूरी रिपोर्ट
पंजाब हॉटमेल, जालंधर (मनमोहन सिंह): पंजाब प्रेस क्लब जालंधर में आज (सोमवार) क्लब चुनाव के तहत छह पदों के लिए मतदान हुआ था। सुबह 9 से दोपहर 3 बजे से शुरू हुए मतदान में 445 वोट पोल हुए। देर शाम चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए जिसमें इन किन पदों पर किसने बाजी मारी, सब विस्तार से पढ़ें।

इनमें सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पद के लिए राजेश थापा, वाइस प्रेसिडेंट (महिला) पद के लिए तेजिंदर कौर थिंड और ट्रेजरर पद के लिए शिव शर्मा शामिल हैं।

वहीं, शेष छह पदों—प्रेसिडेंट, जनरल सेक्रेटरी, दो वाइस प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी—के लिए चुनावी मुकाबला जारी है। इन पदों के लिए कुल 12 उम्मीदवार मैदान में थे।

Total Voting 445
——-1st—–
Joint Secretary
shukrant Safri 305, Amrinder gupta 120, Cancel 16।
——–2nd——
Secretary:- Rajesh Yogi 363, Amarjit singh 61, Cancel 17।
—–3rd—–
Vice president:- Mandeep Sharma 319, Paramjit singh 285, Jatinder Sharma 77।
——-4th——-
Gen. Secretary:- Punit sehgal 348, Jatinder Sharma 77, Cancel 16।
—–5th—–
President:- Jaspreet Singh saini 348, Jatinder Sharma 42, Sk Saksena 35।
