पंजाब प्रेस क्लब जालंधर चुनाव: 6 पदों पर मतदान जारी, 11:30 बजे तक 25% वोटिंग… ये हैं उम्मीदवार
#PunjabPressClub #JalandharNews #PressClubElection #JournalistNews #ElectionUpdate #VotingToday #MediaNews
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। पंजाब प्रेस क्लब जालंधर में आज क्लब चुनाव के तहत छह पदों के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है। सुबह 9 बजे से शुरू हुए मतदान में 11:30 बजे तक करीब 25 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है।

वहीं दोपहर 1:15 तक 50 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

मतदान दोपहर 3 बजे तक चलेगा, जबकि नतीजे आज शाम घोषित किए जाएंगे।इलेक्शन ऑफिसर्स द्वारा नॉमिनेशन पेपर्स की वापसी और स्क्रूटनी के बाद तीन पदों पर उम्मीदवार बिना मुकाबले विजेता घोषित किए गए।

इनमें सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पद के लिए राजेश थापा, वाइस प्रेसिडेंट (महिला) पद के लिए तेजिंदर कौर थिंड और ट्रेजरर पद के लिए शिव शर्मा शामिल हैं।

वहीं, शेष छह पदों—प्रेसिडेंट, जनरल सेक्रेटरी, दो वाइस प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी—के लिए चुनावी मुकाबला जारी है। इन पदों के लिए कुल 12 उम्मीदवार मैदान में हैं।

उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है:
प्रेसिडेंट:1. जसप्रीत सिंह सैनी 2. जितिंदर कुमार शर्मा 3. एस.के. सक्सेना।
जनरल सेक्रेटरी:1. पुनीत सहगल 2. जितिंदर कुमार शर्मा।
वाइस प्रेसिडेंट (2 पद): 1. मनदीप शर्मा 2. परमजीत सिंह 3. जितिंदर कुमार शर्मा।
सेक्रेटरी: 1. राजेश शर्मा योगी 2. अमरजीत सिंह।
जॉइंट सेक्रेटरी: 1. सुक्रांत 2. नरिंदर गुप्ता।
क्लब परिसर में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है और शाम तक नतीजों को लेकर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।
