जालंधर में नगर निगम का सख्त एक्शन: नियम तोड़कर बनी hospital की बहुमंजिला इमारत को नोटिस, 15 दिन में बड़ी कार्रवाई संभव
#JalandharNews #MunicipalCorporationJalandhar #BuildingViolation #IllegalConstruction #Ramagamandi #PunjabNews #RTIActivist #ParkingViolation #CMBhagwantMann #VigilanceAction #JalandharUpdate #BreakingNews #CityDevelopment
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर नगर निगम ने शहर में तेजी से चल रहे निर्माण कार्यों की सख्त जांच शुरू कर दी है। इसी दौरान रामामंडी स्थित लद्देवाली होशियारपुर रोड पर बन रही बहुमंजिला कमर्शियल इमारत पर बड़ा एक्शन लिया गया है। आरोप है कि यह इमारत पास किए गए नक्शे के विपरीत बनाई जा रही थी—सबसे बड़ा उल्लंघन पार्किंग एरिया पर कब्जा कर निर्माण करना पाया गया।

आरटीआई एक्टिविस्ट करणप्रीत ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय, स्टेट विजिलेंस और स्थानीय निकाय विभाग तक भेजी थी। जांच में सामने आया कि 2001 स्क्वायर फुट कवर एरिया और पार्किंग स्पेस दिखाकर नक्शा पास करवाया गया था, लेकिन मौके पर पार्किंग की जगह भी बिल्डिंग में बदल दी गई।
नगर निगम ने अब इमारत मालिक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। यदि उल्लंघन साबित हुआ तो नक्शे के विपरीत बनाए गए हिस्से को गिराने सहित सख्त कार्रवाई की जा सकती है।
