Breaking NewsChandigarhCityCrimeIndiaJalandharPunjab Policeजालंधरपंजाबराज्य समाचार

“जालंधर बच्ची हत्याकांड में कोर्ट ने आरोपी को लेकर सुनाया यह फैसला, रिमांड में हुए चौंकाने वाले खुलासे” पढ़ें

Spread the love

#JalandharCrime #ChildMurderCase #BreakingNews #JudicialCustody #PunjabUpdates #JusticeForGirl

पंजाब हॉटमेल, जालंधर (मनमोहन सिंह): जालंधर वेस्ट एरिया की 13 वर्षीय मासूम की हत्या के दर्दनाक मामले में शनिवार को बड़ा अपडेट सामने आया है।

पुलिस द्वारा कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच आरोपी को सेशन कोर्ट पेश किया गया, जहां करीब एक घंटे की सुनवाई के बाद कोर्ट ने उसे ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया।

इससे पहले आरोपी का कुल 12 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया था, जिसमें कई अहम और हैरान कर देने वाले खुलासे हुए।

🔹 22 नवंबर को पड़ोसी के बाथरूम से मिली थी बच्ची की लाश

मासूम 22 नवंबर को अचानक लापता हुई थी। तलाश के दौरान उसका शव पड़ोसी के घर के बाथरूम से मिला, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

मामले को लेकर पुलिस पर लापरवाही के आरोप भी लगे, जिसके चलते एएसआई मंगत राम को टर्मिनेट कर दिया गया और दो पीसीआर कर्मियों को सस्पेंड किया गया।

🔹 आरोपी का कबूलनामा — जो उसने पुलिस को बताया

“बच्ची मेरी बेटी से मिलने आई थी”

आरोपी हैप्पी ने माना कि बच्ची अक्सर उसकी छोटी बेटी से मिलने आती थी और घटना वाले दिन भी वह उसी सिलसिले में घर पहुंची थी।

“मेरी नीयत खराब हो गई” – आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि बच्ची को कमरे में ले जाकर उसे काबू करने की कोशिश की और डर के कारण उसका मुंह दबा दिया।

होश खो बैठा, गलती से मौत हो गई” – आरोपी ने कहा कि वह बदहवास था और बदनामी के डर से उसने लड़की को बाहर जाने से रोकने की कोशिश की, जिससे उसकी मौत हो गई।

शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई थी” – आरोपी ने कबूला कि उसने रात में शव को कार में डालकर कहीं फेंकने की योजना बनाई थी, लेकिन मौके की तलाश में ही उसे लोगों ने पकड़ लिया।

यह हत्याकांड जालंधर में सुरक्षा व पुलिसिंग पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है। लोग मासूम के लिए न्याय और कड़ा कानून लागू करने की मांग कर रहे हैं।

#Jalandhar #PunjabCrime #ChildSafety #CrimeNews #JusticeForVictim #LawAndOrder

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *