“वार्ड-1 में विकास कार्य को लेकर बवाल — कांग्रेसी महिला पार्षद, उसके पति सहित दर्जन भर लोगों पर गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज”
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर में वार्ड-1 में विकास कार्य को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच गुरुवार देर रात हुई झड़प का मामला अब पुलिस थाने तक पहुंच गया है।

विवाद की शुरुआत वार्ड में काम को लेकर हुई बहस से हुई, जो देखते ही देखते तीखी नोकझोंक और फिर झड़प में बदल गई।
झड़प के दौरान कांग्रेसी महिला पार्षद आशु शर्मा, उनके पति गौरव शर्मा और उनके साथियों की भिड़ंत AAP की पूर्व उम्मीदवार की बेटे—जो वार्ड इंचार्ज भी है—और उसके समर्थकों से हो गई।
घटना के बाद थाना-1 पुलिस ने शनिवार को शिकायतकर्ता सिमरनजीत सिंह के बयान के आधार पर पार्षद आशु शर्मा, उसके पति गौरव शर्मा, बंटी अरोड़ा, अनमोल कालिया सहित दर्जन भर लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
केस में बीएनएस की धारा 115(2), 304, 351(3), 190, 191,आर्म्स एक्ट 25(1-B)(a) तथा एससी/एसटी एक्ट 1989 की धारा 3(1) जैसी गंभीर धाराएं शामिल की गई हैं।
पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और दोनों पक्षों की भूमिका की पड़ताल जारी है।
#JalandharNews #Ward1Clash #CongressVsAAP #FIRRegistered #PunjabUpdates #Jalandhar #PunjabNews #PoliticalClash #Ward1Update #BreakingNews #JalandharCrime
