Breaking NewsBusinessCentral GovernmentChandigarhCityDelhiFeaturedGovernmentIndiaPoliticsइलेक्शननई दिल्लीपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचार

इलेक्टोरल ट्रस्ट का बड़ा खुलासा: 2024-25 में राजनीतिक दलों को मिला भारी चंदा, BJP और कांग्रेस पर हुई पैसों की बारिश! पढ़ें

Spread the love

#ElectoralTrust #ECIReport #PoliticalFunding #BJP #Congress #IndianPolitics #DonationData #BreakingNews #ElectionCommission #FundingReport

पंजाब हॉटमेल, नई दिल्ली/चंडीगढ़। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड ताज़ा डेटा के मुताबिक, 2024-25 में राजनीतिक दलों को इलेक्टोरल ट्रस्टों के जरिए भारी फंडिंग मिली है।

आंकड़े बताते हैं कि इस अवधि में भाजपा को 959 करोड़ रुपए, जबकि कांग्रेस को कुल 517 करोड़ में से 313 करोड़ रुपए इलेक्टोरल ट्रस्टों से मिले।

रिपोर्ट के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस को 184.5 करोड़ रुपए का चंदा मिला, जिनमें से 153 करोड़ रुपए इलेक्टोरल ट्रस्टों से आए। कांग्रेस की वार्षिक डोनेशन रिपोर्ट वेबसाइट पर उपलब्ध है, जबकि भाजपा की रिपोर्ट अभी अपलोड नहीं हुई है।

BJP को सबसे बड़ा योगदान Tata Group के Progressive Electoral Trust से

सुप्रीम कोर्ट द्वारा फरवरी 2024 में इलेक्ट्रोरल बॉन्ड को खत्म किए जाने के बाद भी भाजपा की फंडिंग में कमी नहीं आई।

पार्टी को—प्रोग्रेसिव इलेक्टोरल ट्रस्ट से 757.6 करोड़।

न्यू डेमोक्रेटिक ट्रस्ट से 150 करोड़।

हार्मनी ट्रस्ट से 30.1 करोड़।

ट्रॉयम्फ ट्रस्ट से 21 करोड़।

जन कल्याण ट्रस्ट से 9.5 लाख।

Icons Fostering Trust से 7.75 लाख रुपए मिले।

2018-19 में भी Tata Group के PET ने तीन दलों को 454 करोड़ रुपए बांटे थे, जिनमें से 356 करोड़ भाजपा को मिले थे।

कांग्रेस को मिला विभिन्न ट्रस्टों से समर्थन

कांग्रेस को—प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट से 216.33 करोड़।

AB जनरल इलेक्ट्रोरल ट्रस्ट से 15 करोड़।

न्यू डेमोक्रेटिक इलेक्ट्रोरल ट्रस्ट से 5 करोड़।

जन कल्याण इलेक्ट्रोरल ट्रस्ट से 9.5 लाख रुपए मिले।

हालांकि यह राशि 2023-24 में इलेक्टोरल बॉन्ड से मिले 828 करोड़ रुपए की तुलना में काफी कम है। इसके अलावा, ITC लिमिटेड, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, सेंचुरी प्लाईवुड्स जैसी बड़ी कंपनियों ने भी कांग्रेस को योगदान दिया।

यहां तक कि पी. चिदंबरम ने भी पार्टी को 3 करोड़ रुपए दान किए।

#PoliticalDonations #FundingTransparency #IndianElections #ECIUpdates #DonationBreakdown #NationalPolitics #LatestNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *