Breaking NewsCentral GovernmentChandigarhCityCrimeDelhiEnforcement department (ED)FeaturedGovernmentIndiaPunjab GovernmentPunjab HotmailPunjab Policeदेश-विदेशनई दिल्लीपंजाबराज्य समाचाररोपड़लुधियाना

भुल्लर करप्शन केस में बड़ा अपडेट: सीबीआई ने 300 पेज की चार्जशीट दाखिल की, DIG और बिचौलिए आरोपी; डायरी में लिखे बड़े नाम गायब! ED कसेगी शिकंजा

Spread the love

#CBINews #BhullarCase #CorruptionCase #PunjabBureaucracy #ChandigarhNews #BreakingNews #EDInvestigation #AntiCorruption

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर‌‌। रोपड़ रेंज के निलंबित डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर पर लगे 8 लाख रुपए रिश्वत लेने के मामले में सीबीआई ने बुधवार को स्पेशल कोर्ट में 300 पेज की चार्जशीट दाखिल कर दी है।

चार्जशीट में सीबीआई ने केवल डीआईजी भुल्लर और बिचौलिए कृषानु को ही आरोपी बनाया है। जांच के दौरान कृषानु के घर से मिली डायरी में पंजाब के कई बड़े ब्यूरोक्रेट्स और 2 ज्यूडिशियल अफसरों के नाम, उनके बैंक अकाउंट नंबर सहित, दर्ज थे।

लेकिन आश्चर्यजनक रूप से इनमें से किसी भी नाम को चार्जशीट में शामिल नहीं किया गया है। सीबीआई ने भुल्लर और कृषानु पर बीएनएस की धारा 61(2) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 12 भी जोड़ दी है।

ईडी अब करेगी प्रॉपर्टी की जांच, मुश्किलें और बढ़ेंगी

सीबीआई की चार्जशीट के बाद भी दोनों आरोपियों की मुश्किलें कम नहीं होने वाली। चंडीगढ़ जोनल ईडी पहले ही इस केस में ECIR दर्ज कर चुकी है और अब अवैध कमाई से अर्जित संपत्तियों की जांच शुरू करेगी।

सीबीआई ने केवल नकदी व ज्वैलरी जब्त की थी, जबकि अब ईडी भुल्लर व कृषानु की अवैध संपत्ति को अटैच करने की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार ईडी जल्द ही प्रोडक्शन वारंट के जरिए भुल्लर को जेल से गिरफ्तार कर अपनी जांच में शामिल करेगी।

चार्जशीट मिलने के बाद ईडी को आवश्यक रिकॉर्ड मिल जाएगा, जिसके बाद अगले महीने महत्वपूर्ण कार्रवाई होने की संभावना है।

#CBIUpdate #EDAction #PunjabCorruption #BhullarScam #BureaucratNamesMissing #HighProfileCase #ChandigarhUpdates #LawAndOrder #InvestigationContinues

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *