AmritsarBreaking NewsCentral GovernmentChandigarhCityDevlopmentFeaturedIndiaIndian RailwaysPoliticsPositive Newsनई दिल्लीपंजाबपटियालाराज्य समाचारलुधियाना

PM मोदी ने मालवा क्षेत्र को दिया बड़ा तोहफ़ा: फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ, व्यापार और शिक्षा को मिलेगा नया आयाम… पढ़ें क्या बोले मंत्री बिट्टू

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/पटियाला। पंजाब के मालवा क्षेत्र के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिरोजपुर से नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ किया।

इस सुपरफास्ट रेल सेवा ने शनिवार को अपनी पहली यात्रा शुरू करते ही लोगों के चेहरों पर उत्साह और गर्व की लहर दौड़ा दी। इस मौके पर रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि यह कदम पंजाब, विशेषकर मालवा क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

उन्होंने कहा, “यह ट्रेन न केवल पटियाला और दिल्ली के बीच तेज़ और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करेगी, बल्कि व्यापारियों, नौकरीपेशा लोगों और छात्रों को भी जबरदस्त लाभ देगी।”

पंजाब भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष जय इंदर कौर ने कहा, “यह पटियाला के लोगों की वर्षों पुरानी मांग थी। अब सुपरफास्ट कनेक्टिविटी से दिल्ली तक की यात्रा आसान हो जाएगी, जिससे व्यापार, शिक्षा और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।”

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह परियोजना पंजाब के विकास के प्रति केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन फिरोजपुर से फरीदकोट, बठिंडा, पटियाला, कुरुक्षेत्र और पानीपत के रास्ते होकर दिल्ली पहुंचेगी। इस मार्ग से न सिर्फ मालवा क्षेत्र के लोगों की राजधानी तक पहुंच आसान होगी, बल्कि क्षेत्र की अर्थव्यवस्था और औद्योगिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय कुमार कूका, हरदेव बल्ली, निखिल कुमार काका, हरीश कपूर, वरिंदर गुप्ता, आर.के. सिंधी और कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

#VandeBharatExpress #PunjabDevelopment #NarendraModi #RavneetSinghBittu #JaiInderKaur #MalwaRegion #Patiala #FerozepurToDelhi #RailConnectivity #PunjabNews #BJP #AshwiniVaishnaw

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *