Breaking NewsBusinessChandigarhCityDevlopmentFeaturedIndiaMunicipal corporation JalandharPunjab GovernmentPunjab PolicePunjab Vigilanceजालंधरपंजाबराज्य समाचार

फगवाड़ा गेट मार्केट में अवैध दुकानों पर हंगामा: नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि को मिली शिकायत, कार्रवाई करें वरना CM तक की जाएगी कंप्लेंट

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। शहर के व्यस्त फगवाड़ा गेट मार्केट में अवैध निर्माण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि (IAS) को व्यापारियों और आरटीआई एक्टिविस्टों ने लिखित शिकायत दी है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि मार्केट में बिना नक्शा पास करवाए कई दुकानें खड़ी कर दी गई हैं।

शिकायत के अनुसार, R मोबाइल के पास बनाई जा रही इन दुकानों से लोगों की आवाजाही में दिक्कतें हो रही हैं, साथ ही नगर निगम को राजस्व का भारी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।

शिकायतकर्ताओं ने यह भी मांग की है कि इस पूरे मामले में संलिप्त अधिकारियों और अवैध निर्माण करवाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि निगम की ओर से शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो यह मामला स्टेट विजिलेंस विभाग तक ले जाया जाएगा।

वहीं, नगर निगम के अफसरों ने कहा है कि इंस्पेक्टर से रिपोर्ट मांगकर जांच शुरू कर दी गई है और रिपोर्ट आने के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।

#JalandharNews #FagwaraGateMarket #IllegalConstruction #MunicipalCorporationJalandhar #SandeepRishiIAS #VigilanceAction #RTIActivist #PunjabNews #JalandharUpdates

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *