Breaking NewsChandigarhCityFeaturedPositive NewsReligiousजालंधरपंजाबराज्य समाचार

गुरु नानक देव जी का 556वां प्रकाश पर्व: आज जालंधर में निकलेगा विशाल नगर कीर्तन, ट्रैफिक रूट डायवर्ट और मीट-शराब बिक्री पर रोक

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। श्री गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के अवसर पर शनिवार को जालंधर में भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा। श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए हैं।

ट्रैफिक पुलिस ने विशेष रूट प्लान जारी किया है और लोगों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें ताकि यातायात सुचारू रूप से चलता रहे।

नगर कीर्तन का रूट

नगर कीर्तन सुबह गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मोहल्ला गोबिंदगढ़ से आरंभ होगा और एस.डी. कॉलेज, रेलवे रोड, मंडी फटनगंज, गुरुद्वारा दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन, अड्डा होशियारपुर, माई हीरां गेट, पटेल चौक, जेल चौक, बस्ती अड्डा, भगवान वाल्मीकि चौक, मिलाप चौक से होते हुए गुरुद्वारा श्री दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन में संपन्न होगा।

यह रूट सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा।इन चौकों पर रहेगा डायवर्शन:मदन फ्लोर मिल चौक, अलास्का चौक, टी-पॉइंट रेलवे स्टेशन, इकहरी पुली, दोमोरिया पुल, किशनपुरा चौक, दोआबा चौक, पटेल चौक, वर्कशॉप चौक, कपूरथला चौक,

चिकचिक चौक, लक्ष्मी नारायण मंदिर, फुटबॉल चौक, शक्ति नगर टी-पॉइंट, डॉ. बी.आर. अंबेडकर चौक, स्काईलार्क चौक, प्रीत होटल मोड़, मखदूमपुरा फुल्लांवाला चौक, प्लाजा चौक, कंपनी बाग चौक, मिलाप चौक और शास्त्री मार्केट चौक पर मार्ग बदले रहेंगे।

प्रशासनिक आदेश: डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने नगर कीर्तन के रूट और समागम स्थल के आसपास मीट और शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश जारी किए हैं।

ट्रैफिक हेल्पलाइन: 0181-2227296नागरिक किसी भी यातायात संबंधी जानकारी या सहायता के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *