वाह विधायक जी: एक सड़क, दो शिलान्यास- फिर भी अधूरी राह!जालंधर में सरकार के विकास दावों पर उठे सवाल… नहीं मिल रहे जबाव!
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर जिले के करतारपुर के गांव लांबड़ा से चिट्टी तक की सड़क पर प्रीमिक्स डालने को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। सड़क एक ही है, लेकिन उस पर दो बार शिलान्यास (नींव पत्थर) रखे गए — एक बार मुख्यमंत्री की रहनुमाई में और दूसरी बार विधायक के नाम से।

इस दोहराव ने राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं को हवा दे दी है।जानकारी के अनुसार, पहले रामपुर अड्डे पर इस सड़क के निर्माण का शिलान्यास किया गया था। कुछ दिन बाद ललियां खुर्द गेट के पास उसी सड़क पर दूसरा पत्थर रख दिया गया।

हैरानी की बात यह है कि अब तक सड़क पूरी नहीं बनी — लांबड़ा से डेढ़ किलोमीटर का हिस्सा अब भी खराब हालत में है। सड़क के किनारों पर उगी झाड़ियां और घास के कारण वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है।
इस मामले पर बसपा के प्रदेश महासचिव एडवोकेट बलविंदर कुमार ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार विकास के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है।
उनका आरोप है कि एक ही सड़क पर दो बार शिलान्यास कर सिर्फ राजनीतिक वाहवाही लूटी जा रही है।
वहीं कांग्रेस के पूर्व विधायक चौधरी सुरिंदर सिंह ने कहा कि “कांग्रेस सरकार के समय बनी सड़कों पर आम आदमी पार्टी की सरकार सिर्फ प्रीमिक्स डालकर दोबारा नींव पत्थर रख रही है, ताकि जनता को भ्रमित किया जा सके।”
