Breaking NewsBusinessChandigarhCityDevlopmentFeaturedIndiaPunjab GovernmentPunjab Vigilanceजालंधरपंजाबराज्य समाचार

ईस्ट व्यू भोगपुर फिर विवादों में: बिना लाइसेंस शुरू हुआ करोड़ों का प्रोजेक्ट, PUDA अधिकारियों पर गिर सकती है गाज; पढ़ें और देखें

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर/चंडीगढ़। जालंधर-पठानकोट रोड पर स्थित ईस्ट व्यू प्रोजेक्ट एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार मामला बेहद गंभीर है—बिना लाइसेंस और बिना पुडा (PUDA) की अनुमति के करोड़ों रुपए का यह निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, पंजाब अर्बन डिवेलपमेंट अथॉरिटी (PUDA) के कुछ अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि यह वही संस्था है जो बिना नक्शे या एनोसी के किसी को एक इंच जमीन पर भी निर्माण की इजाज़त नहीं देती।

जानकारी के अनुसार, ईस्ट व्यू प्रोजेक्ट के पास पुडा से किसी भी प्रकार का वैध लाइसेंस या हस्ताक्षरित अनुमति-पत्र नहीं है, फिर भी वहां बड़े स्तर पर निर्माण कार्य चल रहा है। यह खुलासा उस वक्त हुआ जब स्थानीय लोगों और कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस पूरे प्रोजेक्ट पर सवाल उठाए।

बताया जा रहा है कि जालंधर के कुछ प्रमुख नागरिकों ने इस मामले की शिकायत विजिलेंस विभाग, मुख्यमंत्री कार्यालय और शहरी विकास मंत्रालय तक पहुंचा दी है।

ईस्ट व्यू का नाम इससे पहले भी विवादों में रह चुका है। पिछले दिनों पेड़ कटाई के मामले और एक क्लब में हुई मारपीट की घटना को लेकर यह प्रोजेक्ट चर्चा में रहा था।

उस समय परिवारिक झगड़े में कई लोगों को चोटें आई थीं, और कई बड़े नामों पर केस दर्ज हुआ था। अब, बिना लाइसेंस निर्माण कार्य के आरोपों ने इस प्रोजेक्ट को एक बार फिर विवादों के भंवर में धकेल दिया है।

सूत्रों का कहना है कि पुडा अधिकारी फिलहाल बचाव के मोड में हैं, और मामले को दबाने की कोशिशें जारी हैं। हालांकि, विजिलेंस विभाग ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू करने के संकेत दिए हैं।

अगर ईस्ट व्यू प्रबंधन से संपर्क होता है, तो उनका पक्ष भी प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।

यह मामला केवल एक प्रोजेक्ट का नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही और संभावित भ्रष्टाचार की बड़ी कहानी बनता जा रहा है, जिस पर अब सबकी निगाहें टिक गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *