दूसरी बार विजिलेंस ने किया गिरफ्तार… जालंधर की महिला इंस्पेक्टर को, पढ़ें और देखें
जालंधर। निगम की महिला इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर को विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। हरप्रीत कौर ने विधायक रमन अरोड़ा के साथ मिलकर तीन लाख की रिश्वत ली थी।वीरवार को ब्यूरो की टीम ने बटाला से उसे काबू कर लिया।

जिक्रयोग है कि विजिलेंस के समक्ष बेकरी संचालक ने आरोप लगाया था कि उससे निगम की इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर ने तीन लाख लिये हैं। पहले उसने ढाई लाख दिये तो बाद में इंस्पेक्टर ने कहा था कि विधायक ने तो तीन लाख रुपए बोले थे और पचास हजार और लिए।

उक्त महिला इंस्पेक्टर पहले भी विजिलेंस की गिरफ्त में आ चुकी है। उसको एक लाख 20 हजार की राशि लेते गिरफ्तार किया गया था।