Breaking NewsCrimeजालंधरपंजाबराज्य समाचार

जालंधर की दो बड़ी फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का नुकसान… गदईपुर और लेदर कांप्लेक्स में धुएं का गुबार देख मचा हड़कंप

Spread the love

दूर से दिखाई दे रही थी आग की लपटें और धुआं, ब्लास्ट की आवाजें भी आई… गर्मी बढ़ते ही आगजनी की घटनाएं बढ़ी

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। शहर के औद्योगिक क्षेत्रों में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो अलग-अलग जगहों पर भीषण आग लगने की खबर सामने आई। पहली आग गदईपुर में स्थित टायरों की एक बड़ी फैक्ट्री में लगी, जबकि दूसरी घटना लेदर कॉम्प्लेक्स स्थित स्पोर्ट्स फैक्ट्री की है। दोनों ही फैक्ट्रियों में भीषण लपटों और काले धुएं के गुबार ने पूरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया, जिससे दूर-दराज तक अफरा-तफरी फैल गई।

आग के साथ-साथ धमाकों की आवाजों ने लोगों में और भी ज्यादा दहशत भर दी।गदईपुर की फैक्ट्री में लगी आग:गदईपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित आशा रबड़ टायर फैक्ट्री में सुबह अचानक आग भड़क उठी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग इतनी तेज थी कि लपटें और धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से नजर आ रहा था। घटना के वक्त फैक्ट्री में कर्मचारी काम कर रहे थे, जिन्होंने समय रहते दमकल विभाग को सूचित किया और खुद को सुरक्षित बाहर निकाला।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए अभियान शुरू किया। हालांकि आग की भयावहता के चलते एक घंटे से अधिक बीतने के बाद भी हालात नियंत्रण में नहीं आ सके हैं।

लेदर कॉम्प्लेक्स में दूसरी फैक्ट्री आग की चपेट में

इसी दौरान, जालंधर के लेदर कॉम्प्लेक्स स्थित बाबा इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फैक्ट्री में भी आग लगने की सूचना मिली। फैक्ट्री मालिक विजय शर्मा ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे उन्हें आग लगने की जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी।

कुछ ही देर में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि दमकल कर्मियों को फैक्ट्री के अंदर घुसने की अनुमति नहीं दी जा रही थी। आग से उठती लपटों के बीच अंदर रखे प्लास्टिक ड्रम और अन्य ज्वलनशील सामान के फटने से जोरदार धमाके हो रहे हैं, जिससे आसपास का इलाका थर्रा उठा।

गनीमत रही कि दोनों घटनाओं में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, क्योंकि फैक्ट्रियों में मौजूद कर्मचारी समय रहते बाहर निकलने में कामयाब रहे। हालांकि आग से करोड़ों के माल के जलने की आशंका जताई जा रही है।अधिकारियों की टीम मौके पर मौजूद है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

दमकल विभाग लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटा है और आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह से खाली करा दिया गया है।यह घटना शहर में बढ़ती आगजनी की घटनाओं की एक और कड़ी बन गई है, जो गर्मी के मौसम में औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *