Assembly electionBreaking NewsBye electionFeaturedPoliticsPunjab GovernmentPunjab HotmailPunjab PolicePunjab Vigilanceचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचारलुधियाना

लुधियाना उपचुनाव में बड़ा एक्शन: कांग्रेस प्रत्याशी को समन भेजने वाले SSP विजिलेंस सस्पेंड

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, लुधियाना/चंडीगढ़। Ludhiana SSP Vigilance Suspended by govt) लुधियाना पश्चिमी विधानसभा सीट के उपचुनाव में बड़ा राजनीतिक ड्रामा सामने आया है। कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी भारत भूषण आशू को विजिलेंस विभाग द्वारा समन भेजने के मामले में पंजाब सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए एसएसपी विजिलेंस जगतप्रीत सिंह को सस्पेंड कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, एसएसपी ने यह समन बिना किसी वरिष्ठ अधिकारी की मंजूरी के अपने स्तर पर ही जारी कर दिया था।

इस घटनाक्रम ने उपचुनाव के माहौल को और भी गरमा दिया है, जहां पहले ही राजनीतिक दलों के बीच जबरदस्त टक्कर चल रही है। विपक्ष इसे राजनीतिक दबाव का मामला बता रहा है, वहीं सरकार ने इसे नियमों के उल्लंघन की कार्रवाई करार दिया है।अब देखना होगा कि इस कार्रवाई का लुधियाना पश्चिमी उपचुनाव पर क्या असर पड़ताहै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *