Breaking NewsMunicipal corporation JalandharPositive Newsजालंधरडेवलपमेंटपंजाबफीचर्सबिजनेसराज्य समाचार

मेयर विनीत धीर का मास्टर प्लान: पार्किंग समस्या ख़त्म करने को सिटी में 5 जगहों पर बनेंगी मल्टीस्टोरी पार्किंग… पढ़ें और देखें

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Mayor Vaneet dhir Master Plan for Multistory Parking in the City) महानगर जालंधर के लोगों को बढ़ रही ट्रैफिक समस्या से निजात दिलाने के लिए मल्टीसटोरी पार्किंग बनाने का निर्णय लिया है।‌

मेयर विनीत धीर सिटी के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है। ये पार्किंग शहर के उन मेन इलाक़ों में बनाई जाएगी जहां पर रोजाना गाड़िया खड़ी करने ओर आने जाने में हर किसी को दिक़्क़त आती थी। मेयर विनीत धीर ने शहर में माडल टाउन,बबरीक चौक,भगत सिंह चौक,मदन फ्लोर मिल चौक,लाल रत्न के पास मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने के आदेश जारी किए हैं जो मात्र 15 दिन में शुरू हो जाएगी।

ये भी होगा प्लान में

जिसमें पार्किंग के सबसे उपर वाले फ्लौर पर निगम का जोन दफ्तर होगा। उन्होंने कहा कि इस मल्टी स्टोरी पार्किंग में लोग अपने वाहन खड़े कर सकेंगे, जिससे लोगों को ट्रैफिक की समस्या निजात मिल सकेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *