बड़ी खबर: Punjab पर लगने वाले इन आरोपों के विरोध में खड़े हुए केंद्रीय मंत्री… पूर्व की सरकारों को लिया आड़े हाथ… पढ़ें और देखें
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पंजाब के किसानों के पराली जलाने पर कहा, धुआं 500 किलोमीटर दिल्ली और नोएडा कैसे पहुंच सकता है
पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़-दिल्ली। Central minister Piyush Goyal statement of Punjab parali pollution) विदेश मंत्रालय के नेतृत्व में आयोजित इन्वेस्ट पंजाब कार्यक्रम में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने पंजाब के किसानों की पैरवी की है।

उन्होंने कहा कि जो लोग भी यह कहते हैं कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के पीछे पंजाब के किसानों द्वारा जलाई जाने वाली पराली है, तो यह बिल्कुल बेतुका और गलत है।
केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा कि अगर पंजाब का किसान पराली जलाएगी तो ये कैसे संभव है कि 500 किलोमीटर दूर यह धुआं दिल्ली और नोएडा तक हमारे घरों तक पहुंच रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं पंजाब के किसानों द्वारा पराली जलाने को सही नहीं ठहरा रहा लेकिन दिल्ली के प्रदूषण के लिए पंजाब के किसानों को जिम्मेदार ठहराना गलत है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली में हाई राइस बिल्डिंग, खराब गुणवत्ता की कंस्ट्रक्शन, आधी अधूरी कंस्ट्रक्शन, कंस्ट्रक्शन के बाद एरिया में कच्चे रस्ते छोड़ देना आर एरिया को ढंग से डेवलप नहीं करना, यह सब प्रदूषण का अहम कारण है। वाहनों की बढ़ती संख्या, इंडस्ट्री और घनी आबादी इसका कारण है।