Breaking Newsजालंधरदेश-विदेशधर्म-कर्मपंजाबफीचर्स

प्रेम, सहनशीलता व दया का प्रतीक है रमजान: फारूकी

Spread the love

एडीजीपी पंजाब एमएफ फारूकी ने मस्जिद ए कुबा खांबडा में पढ़ी नमाज, मुसलमानों को किया खिताब

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। एडीजीपी पंजाब एमएफ फारूकी शुक्रवार को मस्जिद ए कुबा खांबडा में रमजान उल मुबारक के तीसरे जुमे की नमाज अदा की और मुस्लिम समाज को सम्बोधित किया।उन्होंने कहा कि रमजान का पवित्र महीना मानव प्रेम की राह दिखाता है। यह हमारे भीतर ईश्वर के प्रति समर्पण, लोगों के बीच आपसी सद्भाव एवं सौहार्द का भाव उत्पन्न करता है।

यह पावन माह एक दूसरे के काम आने की भावना जागृत करता है। रमजान की एक खासियत यह भी है कि इससे रोजा रखने वालों में सहनशीलता व धैर्य का प्रसार होता है।

रमजान में ईश्वर की आज्ञा का पालन करने के लिए स्वेच्छा से रोजेदार परहेज की आदत अपनाने भी लगते हैं। कई चीजों को कुछ समय के लिए अपने ऊपर हावी होने से रोककर संयम दर्शाते हैं। इस तरह के भाव हर वर्ग के बीच एकता का उदाहरण देकर समाज को शक्तिशाली बनाने के लिए अति आवश्यक है।

इस अवसर पर कौंसलर पती लकी दादरा, मुस्लिम संगठन पंजाब के प्रधान एडवोकेट नईम खान, सरदार तेजा सिंह जोहल,अली हुसैन, समाज सेवी नवी गीतक, नदीम सलमानी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *