Breaking Newsचीनजालंधरदेश-विदेशपंजाबफीचर्सराज्य समाचार

दिप्पन जी बने श्री महावीर जैन नवयुवक संघ रजि जालंधर के नये प्रधान

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। सोमवार शाम को श्री महावीर जैन नवयुवक संघ रजि. जालंधर की आम सभा का आयोजन श्री महावीर जैन भवन कपूरथला चौंक जालंधर के निर्मल हाल में किया गया। इस आम सभा में दिप्पन जैन सुपुत्र नरिंदर कुमार जैन को सर्वसम्मति से संघ के नये प्रधान के रूप में चुन लिया गया। संघ के महामंत्री एवंत जैन ने मंच का संचालन किया। सर्व प्रथम महामंत्र नवकार का उच्चारण किया गया।

उसके उपरांत एवंत जी ने सभा में पधारे सभी सदस्यों का स्वागत किया तथा संघ द्वारा गत कार्यकाल की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद संस्था के कोषाध्यक्ष साखिल जी ने गत कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, जिसे सभी सदस्यों ने एक मत से पारित कर दिया।

तदुपरांत महामंत्री जी ने संघ के प्रधान अमित जी को मंच पर आमंत्रित किया। अमित जी ने अपनी संपूर्ण कार्यकारिणी एवं सभी सदस्यों का आभार जताया तथा अपने एवं कार्यकारिणी के त्याग पत्र की घोषणा की और नये प्रधान के चयन की प्रक्रिया के लिए संघ के चेयरमैन श्री आशीष जी को मंच पर आमंत्रित किया।

आशीष जी ने मंच से दिप्पन जी के नाम का सुझाव दिया जिसे पूरे हाऊस ने तालियां बजाकर अपनी सहमति प्रदान की। नव अध्यक्ष के रूप में अपना नाम घोषित होने पर ‌श्री दिप्पन जी ने मंच से सभी को संबोधित करते हुए आश्वासन दिया कि तन मन धन से संघ की सेवा करना ही उनका लक्ष्य है।

सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने माल्यार्पण कर दिप्पन जी का स्वागत किया और बधाई दी। अमित जी को उनके कुशल कार्यकाल के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सह मंत्री अमित जी (बस्ती वाले) एवं करन जी (लोहे वाले) ने मंच संचालन एवं तंबोला खिलाने में महामंत्री एवंत जी का पूर्ण सहयोग किया।इस अवसर पर निम्नलिखित सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *