Breaking NewsCrimePunjab Policeअमृतसरचंडीगढ़जालंधरतरनतारनदेश-विदेशनई दिल्लीपंजाबराज्य समाचार

जालंधर में ‘Red Alert’ सायरन: गांव कंगनीवाल में व्यक्ति पर गिरा ड्रोन बम, मदरबोर्ड भी मिला… लगातार आ रही धमाकों की आवाज

Spread the love

जिला प्रशासन में लगाई कई बड़ी पाबंदियां, भीड़ ना लगाएं ड्रोन से लोकेशन ट्रैक कर हो रहे हमले

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर में सुबह 8:09 पर रेड अलर्ट का सायरन बज और कई इलाकों में धाम को की आवाज आई। इसके बाद कई पाबंदियां लगाते हुए प्रशासन ने बड़ी संख्या में इकट्ठे होने पर रोक लगा दी। घर से निकलने को मना किया गया है। प्रशासन ने ऊंची बिल्डिंगों में जाने से रोका है, वहीं जालंधर कैंट और आदमपुर मार्केट को बंद रखने के आदेश दिए हैं।

जालंधर में माल और कमर्शियल इमारत को बंद रखने के लिए कहा गया है। प्रशासन ने कहा लोग घबराए नहीं स्थिति कंट्रोल में है जो आदेश मिल रहे हैं उनका पालन करें।

उधर देर रात पाकिस्तान के ड्रोन हमले में खुले में सो रहे व्यक्ति पर ड्रोन बम गिरा जिस कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तुरंत अस्पताल भर्ती कराया गया। घटना जालंधर के कंगनीवाल गाँव की है जहां पुलिस मौके पर पहुँच चुकी है। इसके साथ ही देर रात जालंधर में क़रीब 8 धमाके होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि देर रात जालंधर के अलग अलग इलाकों में धमाकों की आवाजें सुनी गई। जिसके बाद लोगों में खौफ पनप गया है।

जानकारी अनुसार जालंधर के कैंट, गाँव कंगनीवाल, शक्ति नगर, माडल हाऊस इलाकों में धमाके की आवाजें सुनी गई है। उक्त इलाकों में जोरदारलाजपत नगर, धमाके हुए हैं, जिसके बाद पूरा इलाके में ब्लैकआऊट हो गया है।

वहीं एक के बाद के धमाके की आवाजें आ रही हैं। शुक्रवार देर रात करीब 1.45 बजे शहर में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गई हैं, जिसके बाद प्रशासन की तरफ से इलाके में एकदम ब्लैकआऊट कर दिया गया है।

बता दें कि इससे पहले रात 8 बजे भी पाकिस्तान की तरफ से करीब 26 शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की गई, जिसमें जम्मू-कश्मीर, पंजाब व राजस्थान के कई शहर शामिल थे। वहीं फिरोजपुर में एक घर पर ड्रोन अटैक हुआ है, जहां पर 2 लोगों के घायल होने की सूचना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *