जालंधर में विवाहिता की संदिग्ध मौत: सिविल अस्पताल में शव छोड़कर फरार हुआ ससुराल पक्ष, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
“गला घोंटकर की गई हत्या, आत्महत्या का झूठा नाटक” – परिजनों का आरोप, अस्पताल में हंगामा, पुलिस ने जांच शुरू की

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर के सिविल अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक विवाहिता का शव संदिग्ध हालात में मोर्चरी में पाया गया। महिला के मायके वालों ने मौके पर पहुंचकर ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया और जबरदस्त हंगामा किया।

मृतका की पहचान गोरी के रूप में हुई है, जिसकी शादी करीब 6-7 साल पहले सुमित नामक युवक से हुई थी। महिला के दो छोटे बच्चे हैं – एक बेटा और एक बेटी। परिजनों का कहना है कि गोरी के साथ लगातार मारपीट और मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा था।

गोरी की चाची सुमन के अनुसार, उसका ससुराल फ्रेंड्स कॉलोनी में है। आरोप है कि बीती रात ससुराल वालों ने गला घोंटकर गोरी की हत्या की, और सुबह उसका शव सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखकर चुपचाप वहां से फरार हो गए। बाद में फोन पर यह कहकर सूचना दी गई कि गोरी ने आत्महत्या कर ली है।

परिजनों ने यह भी बताया कि पिछले 6 महीनों से ससुराल वाले न तो लड़की को खाना देते थे, न मिलने देते थे और न ही फोन पर बात करवाते थे। इससे पहले भी परिवार ने पंचायत में मामला उठाया था, लेकिन समाधान नहीं निकला।

सूचना मिलते ही थाना एक के प्रभारी राकेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि महिला के गले पर फांसी का निशान मिला है। पुलिस ने मायके वालों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मृतका के परिजनों ने दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर न्याय दिलाने की मांग की है।