‘चैंपियंस 24 World Cup’ प्लेन में दिल्ली पहुंची वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया, एयरपोर्ट से होटल रवाना, रोहित ने फैंस को ट्रॉफी दिखाई; 11 बजे PM से करेंगे मुलाकात
पंजाब हॉटमेल, स्पोर्ट्स डेस्क (नई दिल्ली)। टी-20 World Cup जीतने के बाद तीन दिन से बारबाडोस में फंसी टीम इंडिया कुछ देर पहले ही दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची और एयरपोर्ट से होटल ITC मौर्य के लिए रवाना हो गई है। टीम करीब 11 बजे पीएम आवास पहुंचेगी। मोदी के साथ ब्रेकफास्ट करेगी। इसके बाद मुंबई रवाना होगी।
World Cup विजेता हीरोज के दीदार के लिए बेताब दिखे फैंस
एयरपोर्ट में फैंस अपने चहते हीरोज की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे। वे सुबह 5 बजे से ही इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टीम के स्वागत के लिए जमा हो गए। देश में टीम के ग्रैंड वेलकम की तैयारी है। यह स्वागत 17 साल पहले टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली धोनी की बिग्रेड की तरह ही होगा।
मुंबई में शाम 5 बजे नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक ओपन रूफ बस में टीम की विक्ट्री परेड होगी। फिर सम्मान समारोह में कैश प्राइज दिया जाएगा। 2007 में पहला वर्ल्ड कप जीतने वाली धोनी की टीम का स्वागत भी कुछ इसी अंदाज में हुआ था।
टीम इंडिया तूफान की वजह से बारबाडोस में तीन दिन से फंसी थी। BCCI ने उसे लाने के लिए स्पेशल विमान भेजा। इस प्लेन का नाम ‘चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप’ रखा गया।