AmericaBreaking NewsChandigarhCrimeIndiaPunjab PoliceUSAजालंधरपंजाबराज्य समाचारलुधियाना

अमेरिका से आई महिला की लुधियाना में हत्या: शादी और पैसों के लालच में रची गई खौफनाक साजिश, ऐसे हुआ खुलासा!

Spread the love

महिला जुलाई के अंत में भारत आई, हत्यारा गिरफ्तार; मास्टरमाइंड विदेश में बैठा

पंजाब हॉटमेल, लुधियाना। लुधियाना के नजदीकी गांव किला रायपुर में 71 वर्षीय अमेरिकी नागरिक रूपिंदर कौर पंधेर की हत्या के मामले ने सनसनी फैला दी है। भारतीय मूल की यह महिला जुलाई के अंत में भारत आई थीं, लेकिन अब खुलासा हुआ है कि उनकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी।

पुलिस ने इस वारदात के मुख्य आरोपी सुखजीत सिंह उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया है, जो किला रायपुर के माल्हा पट्टी का निवासी है।पुलिस के मुताबिक, सोनू ने शादी का झांसा देकर रूपिंदर कौर से लाखों रुपये ठग लिए।

महिला ने आरोपी और उसके भाई के खातों में बड़ी रकम ट्रांसफर की थी। जब पैसे मिल गए तो महिला को ठिकाने लगाने की योजना बनाई गई।

हत्या की साजिश विदेश से रची गई

इस खौफनाक साजिश का मास्टरमाइंड चरनजीत नामक शख्स बताया जा रहा है, जो इस समय इंग्लैंड में है। पुलिस का कहना है कि सोनू और चरनजीत ने मिलकर पहले महिला का भरोसा जीता, फिर पैसे ठगे और आखिर में उसकी हत्या कर दी।

कंकाल के अवशेष तलाश रही पुलिस

एसीपी हरजिंदर सिंह गिल ने बताया कि पुलिस अब मामले से जुड़े और सबूत जुटा रही है। मुख्य आरोपी की निशानदेही पर रूपिंदर कौर के कंकाल के अवशेष खोजे जा रहे हैं, ताकि मामले को मजबूती से कोर्ट में पेश किया जा सके।

जल्द होगी अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी

थाना डेहलों के SHO सुखजिंदर सिंह ने बताया कि केस की जांच तेजी से चल रही है और जल्द ही चरनजीत समेत अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। यह मामला धोखे, लालच और हत्या की ऐसी खौफनाक कहानी है, जिसने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *